Home » Bokaro-Road-Accident : गोमिया में ऑटो पलटी, चालक की मौत, चार पैसेंजर घायल

Bokaro-Road-Accident : गोमिया में ऑटो पलटी, चालक की मौत, चार पैसेंजर घायल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। हजारी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास सवारी ऑटो का अचानक टायर फट गया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गया। इस हादसे में ऑटो चालक संजय कुमार साव (48 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार चार अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया है। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मृतक के परिवार में कोहराम

जानकारी के अनुसार, मृतक संजय कुमार साव कथारा के चार नंबर कॉलोनी का निवासी था। वह रोज की तरह गोमिया से सवारियों को लेकर कथारा की ओर जा रहा था। इसी दौरान हजारी मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के पास यह हादसा घटित हुआ। संजय के परिवार में उसकी पत्नी और दो पुत्र हैं। इस हृदयविदारक खबर से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही गोमिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और हादसे के सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

Related Articles