Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर इलाके में मंगलवार की आधी रात के बाद एक बम धमाके की घटना से सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से दो बम भी बरामद किए हैं।
दहशत फैलाने के लिए चलाए गए बम
बताया जाता है कि रात करीब दो बजे दो युवकों ने वासेपुर के कलाली बागान इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से बम चलाए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में डर का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने कलाली बगान की गली नंबर सात से दो बम बरामद किए।
राजू झाड़ी और नटुआ कुरैशी हिरासत में
पुलिस ने बुधवार की सुबह करीब चार बजे शक के आधार पर राजू झाड़ी और नटुआ कुरैशी नामक दो युवकों को उनके ठिकानों से हिरासत में ले लिया। दोनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है, जहां उनसे गहनता से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन बमों को कहां से लाया गया था और इनका मकसद क्या था। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
Read also : Giridih News : दुबई में भूख से जूझ रहा गिरिडीह का मजदूर, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार