जमशेदपुर : झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षापर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा बीएससी नर्सिंग समेत विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रवेश परीक्षा तक का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें बीएससी नर्सिंग के अंतर्गत बेसिक नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स है। इसके अलावा एएनम, जीएनएम कोर्स शामिल है। इन कोर्सों में एडमिशन के लिए बुधवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए इच्छुक और अर्हता रखने वाले 18 जून से 10 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन के लिए 11 और 12 जुलाई को करेक्शन विंडो ओपन रहेगा। प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष है। यह दो वर्षीय कोर्स है
एनएनएम दो वर्षीय कोर्स
एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन के लिए 11 और 12 जुलाई को करेक्शन विंडो ओपन रहेगा। जबकि प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह तीन वर्षीय कोर्स है। इस कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष है।
तीन वर्षीय जीएनएम कोर्स
जीएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू हो गया। वहीं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन के लिए 11 और 12 जुलाई को करेक्शन विंडो ओपन रहेगा। जबकि प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह तीन वर्षीय कोर्स है। इस कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष है।