Home » BSc Nursing GNM, ANM 2025: बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम कोर्स‎ में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू

BSc Nursing GNM, ANM 2025: बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम कोर्स‎ में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू

अभ्यर्थियों की आयु-न्यूनतम 17 और अधिकतम 35 वर्ष‎

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा‎पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा ‎बीएससी नर्सिंग समेत विभिन्न‎ कोर्सों में एडमिशन के लिए ‎रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रवेश ‎परीक्षा तक का शिड्यूल जारी ‎कर दिया गया है। इसमें बीएससी ‎नर्सिंग के अंतर्गत बेसिक नर्सिंग ‎और पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स ‎है। इसके अलावा एएनम, ‎जीएनएम कोर्स शामिल है। इन ‎कोर्सों में एडमिशन के लिए ‎बुधवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन‎ शुरू हो गया। बीएससी नर्सिंग ‎कोर्स के लिए इच्छुक और‎ अर्हता रखने वाले 18 जून से ‎10 जुलाई तक ऑनलाइन ‎रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं ‎ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन‎ के लिए 11 और 12 जुलाई को‎ करेक्शन विंडो ओपन रहेगा। ‎प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को ‎सुबह 10 से दोपहर 12 बजे ‎तक आयोजित की जाएगी। इस ‎कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 ‎वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु ‎35 वर्ष है। यह दो वर्षीय कोर्स है‎

एनएनएम दो वर्षीय कोर्स‎

एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए‎ ऑनलाइन आवेदन करने की ‎अंतिम तिथि 10 जुलाई है। ऑनलाइन ‎आवेदन में करेक्शन के लिए 11 और‎ 12 जुलाई को करेक्शन विंडो ओपन‎ रहेगा। जबकि प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई ‎को 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित ‎की जाएगी। यह तीन वर्षीय कोर्स है। इस ‎कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है। ‎जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष है।‎

तीन वर्षीय जीएनएम कोर्स‎

जीएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए‎ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू ‎हो गया। वहीं आवेदन जमा करने की ‎अंतिम तिथि 10 जुलाई है। ऑनलाइन‎ आवेदन में करेक्शन के लिए 11 और ‎12 जुलाई को करेक्शन विंडो ओपन ‎रहेगा। जबकि प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई ‎को 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित ‎की जाएगी। यह तीन वर्षीय कोर्स है। इस ‎कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है।‎ जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष है।

Related Articles