पॉलिटिकल डेस्क : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस बार के आम चुनाव में पार्टी 2007 के प्रदर्शन को दोहराएगी। (BSP on Loksabha Election) मायावती ने गठबंधन नहीं करने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि गठबंधन करने पर हमारा दलित वोट तो उन्हें मिल जाता है, लेकिन उनका सवर्ण वोट हमें नहीं मिलता। ऐसे में हमारी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की कमान दलित के हाथ में हैं। ऐसे में हम हमेशा दलितों के लिए सोचकर आगे बढ़ने वाले हैं।
लोकसभा 2024 में अकेले ही मैदान में उतरेगी बसपा
यूपी की राजधानी लखनऊ में BSP के राज्य मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा, “चुनाव को लेकर यह बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमारी पार्टी देश में होने वाले लोकसभा चुनाव गरीबों, उपेक्षित वर्गों में से विशेषकर दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़े, मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बलबूते पर पूरी तैयारी एवं दमखम के साथ अकेले ही लड़ेगी।“
मायावती ने कहा कि देश की सभी पार्टियों की ओर से उन्हें प्रस्ताव आया है कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाए, लेकिन गठबंधन की राजनीति में अब हमें रास नहीं आ रही। वह हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो रही है। ऐसे में बसपा लोकसभा 2024 में अकेले ही मैदान में उतरेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि अगर कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यही मेरे लिए बर्थडे गिफ्ट होगा। मायावती ने कहा कि विपक्षी मेरे संन्यास की अफवाह फैला रहे हैं। जबकि, ऐसा कुछ नहीं है। मैं लगातार सक्रिय हूं।
BSP on Loksabha Election : मुफ्त राशन योजना पर बोला हमला
बसपा प्रमुख ने केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने सरकार के दौरान लोगों को सम्मान और स्वाभिमान ऊंचा करने का मौका दिया। वर्तमान समय में ऐसा होता हुआ नहीं नजर आ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार धर्म और संस्कृति की आग में राजनीति कर रही है, जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा, “इन्हीं के बलबूते ही हमने 2007 में आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़कर अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। इसलिए पूर्व के अनुभव को ध्यान में रखकर हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी।“ मायावती ने कहा कि बसपा जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक एवं संकीर्ण सोच रखने वाली विरोधी पार्टियों से दूरी बनाकर रखेगी और किसी भी गठबंधन या पार्टी के साथ मिलकर यह चुनाव नहीं लड़ेगी।
बसपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए किया काम
बसपा प्रमुख ने अपने जन्मदिन पर सभी लोगों को नए साल की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया। बेरोजगारों, युवाओं और महिलाओं के लिए काम किया। हमारी सरकार जनहित के फैसले लेती थी। मायावती ने कहा कि रोजगार के साधन देने के बजाय फ्री में थोड़ा सा राशन देकर लोगों को मोहताज बनाया जा रहा है, जबकि अपनी सरकार के दौरान हमने वर्तमान सरकारों की तरह लोगों को मोहताज नहीं बनाया। हमने सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के साधन दिए।
READ ALSO: महानायक अमिताभ बच्चन ने खरीदी अयोध्या में जमीन, बनाएंगे अपना नया आशियाना