वाराणसी: Budha Purnima in Varanasi: गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी में सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है। देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। बच्चे से लेकर महिला, बुजुर्ग सभी गंगा स्नान करने पहुंचे हैं। सुबह पांच बजे से ही दशाश्वमेध घाट सहित अन्य घाटों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। स्नान के बाद लोग नए वस्त्र धारण कर दान-पुण्य भी कर रहे हैं। लाखों की भीड़ देखी जा रही है। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
Budha Purnima in Varanasi: मूलगंध कुटी विहार मंदिर में भारी भीड़
गंगा स्नान करने के बाद लोग महात्मा बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ के मूलगंध कुटी विहार मंदिर भी पहुंच रहे हैं। यहां पर हिंदू श्रद्धालुओं और बौद्धों की भारी जुट रही है। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों को सारनाथ में बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन होंगे।
Budha Purnima in Varanasi: सुबह छह से 11 बजे तक आम भक्तों ने किए दर्शन
वैशाख पूर्णिमा को लेकर धर्म नगरी काशी में एक माह पूर्व से ही बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो जाती है। महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव भिक्षु सम्मितानंद थेरो ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन आम भक्त कर सकेंगे। साल में सिर्फ एक दिन अस्थि कलश का दर्शन होगा। इसके अलावा इस दिन धम्म यात्रा भी निकलेगी जो सारनाथ के कई इलाकों से गुजरेगी।
Budha Purnima in Varanasi: पुलिस बल तैनात, जल पुलिस भी अलर्ट
श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी तैनात हैं। NDRF की टीम भी तैनात की गई है। साथ ही जल पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगा में बैरिकेडिंग भी किया गया है। ताकि भक्त गहरे पानी में प्रवेश नहीं कर सकें।
Read Also-बुद्ध पूर्णिमा आज, जानिए इस दिन के महत्व को