Home » BIHAR BULLET TRAIN : बिहार में बुलेट ट्रेन का सपना होगा साकार, इन गांवों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें, हावड़ा तक पहुंचेगी हवा की रफ्तार से

BIHAR BULLET TRAIN : बिहार में बुलेट ट्रेन का सपना होगा साकार, इन गांवों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें, हावड़ा तक पहुंचेगी हवा की रफ्तार से

बुलेट ट्रेन वाराणसी से हावड़ा के बीच चलाई जाएगी और इसके रूट पर बिहार के पांच प्रमुख जिलों में भूमि का चयन किया जा रहा है।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार में बुलेट ट्रेन का सपना अब जल्द ही साकार होने वाला है। केंद्र सरकार ने प्रदेश में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए काम शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत बिहार के विभिन्न प्रमुख शहरों में स्टेशन बनेंगे और ट्रेनें जल्द ही चलने लगेंगी। इस परियोजना का उद्देश्य बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच यात्रा को बेहद तेज और सुरक्षित बनाना है। बुलेट ट्रेन वाराणसी से हावड़ा के बीच चलाई जाएगी, और इसके रूट पर बिहार के पांच प्रमुख जिले होंगे, जिनके गांवों से होकर यह हाई स्पीड ट्रेन गुजरेगी।

बिहार के पांच जिलों में होंगे स्टेशन

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (NHSC) द्वारा जारी रूट चार्ट के मुताबिक, बिहार में बुलेट ट्रेन के पांच प्रमुख स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इन जिलों में पटना, गया, जहानाबाद, आरा और बक्सर शामिल हैं। इसके तहत 29.70 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक भी तैयार किया जाएगा। इस ट्रैक पर ट्रेनें तेज गति से दौड़ेंगी, जिससे यात्रा का समय बहुत कम हो जाएगा। इस योजना के तहत इन पांच जिलों में संबंधित गांवों के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है।

13 स्टेशन होंगे पूरे रूट पर

वाराणसी से हावड़ा तक की यात्रा के लिए कुल 13 स्टेशन प्रस्तावित हैं। बिहार में इन स्टेशनों की संख्या 5 होगी। राजधानी पटना में बसूला और गया में मानपुर के पास स्टेशन बनाए जाने की योजना है। अन्य जिलों में भी स्टेशन बनाए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्रकार, बिहार के प्रमुख शहरों में बुलेट ट्रेन के आने से इन क्षेत्रों का विकास होगा और वहां की यात्रा और परिवहन सेवाएं बेहतर हो जाएंगी।

जहानाबाद के 28 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन

जहानाबाद जिले में बुलेट ट्रेन 28 गांवों से होकर गुजरेगी। इनमें शादीपुर, देवरा, मिल्की, जैतिपुर, बिशुनपुर, ओकरी, मोहम्मदपुर, और किसरामपुर जैसे गांव शामिल हैं। इसके अलावा, पटना जिले के फुलवारीशरीफ, संपतचक, धनरुआ, और मसौढ़ी प्रखंड के 30 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, जिससे ट्रेन का ट्रैक इन गांवों से होकर गुजरेगा।

भोजपुर जिले के 38 गांवों से भी गुजरेंगे ट्रेन

भोजपुर जिले के 38 गांवों से भी बुलेट ट्रेन गुजरेगी। इनमें महुरही, तीयर, कटाई बोझ, हेतमपुर, और चकवां जैसे गांव शामिल हैं। इसके अलावा, भटौली, हरदिया, बिमवां, तुलसी, हरिगांव, कौंरा और जैतपुर जैसे गांवों से भी ट्रेन का मार्ग होकर जाएगा। यह रूट भोजपुर जिले के कई प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा, जिससे इस इलाके के लोगों को बेहतर परिवहन सेवाएं मिल सकेंगी।

गया में बुलेट ट्रेन का स्टेशन

गया जिले में बुलेट ट्रेन का मुख्य स्टेशन मानपुर में बनाना प्रस्तावित है। इसके लिए जमीन का सर्वे और अधिग्रहण का काम शुरू किया जा चुका है। स्थानीय प्रशासन और रैयतों से सहमति भी ली जा रही है। गया जिले के 41 गांवों में से 6 प्रखंडों के गांवों को इसमें शामिल किया गया है। इस स्टेशन का निर्माण इलाके के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे गया और आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई राह खुलेगी।

हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार

बुलेट ट्रेन की रफ्तार हवा की रफ्तार से होगी। वाराणसी से हावड़ा के बीच की कुल दूरी 799.293 किलोमीटर होगी, जिसे बुलेट ट्रेन महज कुछ घंटों में तय कर सकेगी। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी, जबकि इसकी औसत रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसका मतलब यह है कि अब लोगों को पहले की तुलना में कहीं कम समय में कोलकाता और अन्य महत्वपूर्ण शहरों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।

Related Articles