जमशेदपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई 2025 एग्जाम का रिजल्ट (CA Result) जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर icai.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
जमशेदपुर सेंटर से फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 182 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 21 पास हुए। फाउंडेशन परीक्षा में 253 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें से 28 पास हुए हैं।
इंटरमीडिएट में करन राज ने 422 अंक लाकर शहर में पहला स्थान पाया। दूसरे स्थान पर उमंग अग्रवाल रहे, जिन्हें 369 अंक मिले। तीसरे स्थान पर भूमिका अग्रवाल रहीं, जिनका स्कोर 341 रहा।
सीए फाइनल परीक्षा (CA Result ) में स्नेहल सिंघानिया ने 366 अंक के साथ टॉप किया। विशाल केसरी को 350 अंक मिले, वे दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर आयुष अग्रवाल रहे, जिन्हें 341 अंक मिले।
फाउंडेशन परीक्षा में वंशिका ने 327 अंक लाकर पहला स्थान पाया। स्मिता कर को 275 अंक मिले, वे दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर हर्षित शर्मा रहे, जिनका स्कोर 236 रहा।
सीए फाउंडेशन परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई को हुई थी। इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 16 से 24 मई के बीच आयोजित की गई थी।
आईसीएआई ने बताया कि जो कैंडिडेट्स पहली बार में सीए फाइनल परीक्षा में कम से कम 70% अंक लाए हैं, उन्हें डिस्टिंक्शन मिलेगा। यह बात उनके सर्टिफिकेट पर भी लिखी जाएगी। वहीं, जिन कैंडिडेट्स को हर विषय में कम से कम 40% और कुल मिलाकर 50% अंक मिले हैं, वे क्वालिफाइड माने जाएंगे।
रिजल्ट (CA Result ) जारी होने के 30 दिन के भीतर कैंडिडेट्स आंसर बुक की स्कैन्ड कॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रति परीक्षा 500 रुपए फीस देनी होगी। स्कैन्ड कॉपी कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। सर्टिफाइड कॉपी के लिए ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा।