जमशेदपुर: सीबीएसई स्कूलाें में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बदले पैटर्न काे समझाने के लिए कैचअप सेशन चलेगा। बोर्ड ने हाल ही में 10वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। नए पैटर्न के तहत परीक्षा में अब मल्टीपल च्वॉइस सवालों की संख्या बढ़ाई जाएगी और लांग व शॉर्ट क्वेश्चन आंसर को कम वेटेज दिया जाएगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी इस बात पर जोर देती है कि लर्निंग पर अधिक फोकस्ड होना चाहिए जिससे बच्चे की क्रिएटिव और क्रिटिकल थिंकिंग को निखारा जा सके। बोर्ड की मार्किंग स्कीम के हिसाब से विद्यार्थियों को बेसिक समझने के साथ आंसर राइटिंग के तौर-तरीके बताए जाएंगे। इसका फायदा उन्हें बोर्ड परीक्षा में होगा। हर साल प्री-बोर्ड और प्रैक्टिकल की परीक्षा नंवबर से जनवरी के बीच ली जाती है, इससे पहले विद्यार्थियों को इन कैचअप सेशन में बोर्ड परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी। जिससे वह बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
थिकिंग बेस्ड सवाल में अटके बच्चे:
इस बार बोर्ड परीक्षा में पाया गया कि बच्चों की राइटिंग स्किल में बदलाव आया है, वह सब्जेक्टिव सवालों का आंसर बेहतर तरीके से नहीं दे पाए थे, जिस कारण उनके नंबर कटे हैं। अधिकतर बच्चे थिंकिंग बेस्ड सवालों का जवाब नहीं दे पाए थे। इसलिए ऐसे सेशन का आयोजन होगा। एमसीक्यू पेपर्स हल करने में मदद होगी। यह सत्र सप्ताह में एक से दो बार होगा। इसका आयोजन जुलाई के बाद से होगा।