Home » Chaibasa Home Guard Exam Date : चाईबासा में होमगार्ड भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, जानें-कब से होगी शुरुआत व प्रखंडवार तिथि

Chaibasa Home Guard Exam Date : चाईबासा में होमगार्ड भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, जानें-कब से होगी शुरुआत व प्रखंडवार तिथि

* Chaibasa Home Guard Exam Dates : भर्ती परीक्षा चाईबासा स्थित जिला स्कूल मैदान (रेलवे स्टेशन के पास) में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से होगी। जिला प्रशासन ने परीक्षा के लिए प्रखंडवार तिथियां निर्धारित की हैं, ताकि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सके...

by Anand Mishra
Jharkhand Home Guard Vacancy 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में गृह रक्षक (Home Guard) के नए नामांकन की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। चाईबासा जिला प्रशासन ने इस भर्ती के लिए शारीरिक जांच और लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सह अध्यक्ष, गृह रक्षक नामांकन समिति चंदन कुमार के निर्देशानुसार, यह परीक्षा 20 जुलाई 2025 से शुरू होकर 2 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी।

जिला स्कूल मैदान में होगी परीक्षा

यह महत्वपूर्ण परीक्षा जिला स्कूल मैदान, चाईबासा (रेलवे स्टेशन के पास) में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से आयोजित की जाएगी। प्रशासन ने परीक्षा के लिए प्रखंडवार तिथियां निर्धारित की हैं, ताकि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का उचित अवसर मिल सके।

प्रखंडवार परीक्षा की तिथियां

  • 20 जुलाई: तांतनगर
  • 21 जुलाई: खुंटपानी
  • 22 जुलाई: नोआमुंडी एवं झींकपानी
  • 23 जुलाई: कुमारडुंगी एवं मंझारी
  • 24 जुलाई: गोईलकेरा एवं गुदड़ी
  • 25 व 26 जुलाई: चक्रधरपुर
  • 27 जुलाई: बंदगांव
  • 28 जुलाई: आनंदपुर एवं हाटगम्हरिया
  • 29 जुलाई: जगन्नाथपुर एवं मंझगांव
  • 30 जुलाई: सोनुआ
  • 31 जुलाई एवं 1 अगस्त: मनोहरपुर एवं सदर ग्रामीण चाईबासा
  • 2 अगस्त: टोंटो एवं शहरी (तकनीकी व गैर-तकनीकी)

समय पर पहुंचने की अपील

जिला प्रशासन ने सभी महिला और पुरुष अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर सुबह 6 बजे से पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा स्थल पर उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड, पात्रता सूची और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.chaibasa.nic.in पर देखने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होगी, ताकि योग्य उम्मीदवारों का ही चयन हो सके।

Read also : कोल्हान यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के प्रमोशन का इंतजार खत्म, स्क्रूटनी पूरी

Related Articles

Leave a Comment