Home » Chaibasa News : चाईबासा में टोटो चालक मघु रजक की गला रेतकर हत्या, लूट के इरादे से वारदात

Chaibasa News : चाईबासा में टोटो चालक मघु रजक की गला रेतकर हत्या, लूट के इरादे से वारदात

Toto Driver Murder : मृतक के परिजनों का कहना है कि मघु रजक की पहले अपराधियों ने बुरी तरह पिटाई की और फिर चाकू से गला रेत दिया।

by Rajeshwar Pandey
Toto driver Madhu Rajak murdered in Chaibasa, suspected loot motive
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में अपराध की एक और वारदात सामने आई है। अभी एक पुरानी हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि टोटो चालक मघु रजक की निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। रविवार को वह झींकपानी की ओर टोटो लेकर गए थे, जहां कुछ अपराधियों ने लूटपाट के बाद उनकी गला रेतकर हत्या कर दी।

रविवार शाम से लापता था मघु रजक

मघु रजक चाईबासा के बड़ी बाजार कुम्हार टोली के निवासी थे। वह रविवार शाम को अपने टोटो वाहन से झींकपानी की ओर निकले थे। लौटते वक्त टूंगलाइ गांव के पास कुछ अपराधियों ने उन्हें रोका और बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद उनके पास मौजूद रुपये लूट लिए गए और चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई।

सोमवार सुबह मिला शव

जब मघु रजक रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने खोजबीन शुरू की। सोमवार सुबह टूंगलाइ गांव के पास एक शव मिलने की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे। शव की पहचान मघु रजक के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

परिजनों का आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि मघु रजक की पहले अपराधियों ने बुरी तरह पिटाई की और फिर चाकू से गला रेत दिया। परिजनों ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, लेकिन इस घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read Also: गिरिडीह: ट्रेलर की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत, एक बच्चा बाल-बाल बचा

Related Articles

Leave a Comment