नई दिल्ली: Chenab Rail Bridge: देश के अद्भुत इंफ्रास्ट्रक्चर की श्रेणी में एक और नाम शामिल हो गया है। यह नाम जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर निर्मित विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च पुल का है।
Chenab Rail Bridge- पहली बार आर्च पुल पर चली ट्रेन
गुरुवार को विश्व की सबसे ऊंचे आर्च पुल से आठ डब्बों की ट्रेन को ट्रायल के तौर चलाया गया। इस ट्रेन में परियोजना से संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ कुछ कर्मचारी भी सवार थे।
Chenab Rail Bridge- डेढ़ घंटे का लगा समय
आर्च पुल पर पहली बार ट्रेन का ट्रायल किया गया था, जिसमें यह सफल रहा। ट्रेन को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। रामबन जिले के संगलदान से रियासी स्टेशन तक की 46 किलोमीटर की दूरी को तय करने में ट्रेन को डेढ़ घंटे का समय लगा।
Chenab Rail Bridge- रेल मंत्री ने किया पोस्ट
इस ट्रेन ट्रायल के सफल होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि “ट्रायल रन सफल रहा।”
जम्मू कश्मीर में स्थित इस आर्च पुल की लंबाई 1.3 किलोमीटर है। इसकी ऊंचाई चिनाब नदी के तल से 359 मीटर है।
Chenab Rail Bridge- उमड़ पड़ी लोगों की भीड़
विश्व के सबसे ऊंचे आर्च पुल पर पहली बार चलती ट्रेन को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक थे। ट्रेन जिस- जिस मार्ग से होकर गुजरी, वहां पर मार्ग में ग्रामीण यह अद्भुत नजारा देखने के लिए जमा थे। ट्रेन के रियासी स्टेशन पर पहुंचते हीं लोगों ने स्वागत में भारत माता की जय के नारे भी लगाए। ट्रेन के साथ सेल्फी लेने को भी लोगों में उत्सुकता और प्रसन्नता दिख रही थी।
Chenab Rail Bridge- मिल सकती हरी झंडी
इसके पहले भी इस पुल पर ट्रायल हुआ था, लेकिन उसमें संगलदान और रियासी के बीच केवल इंजन का परिचालन किया गया था। यदि सब ठीक रहा तो रेलवे सुरक्षा आयुक्त 27 और 28 जून को अपने दो दिवसीय दौरे के बाद इस परियोजना को हरी झंडी दिखा सकते हैं।