Home » Chief-Election-Commissioner-Jharkhand-visit : झारखंड का लोकतंत्र बेहद मजबूत, ईवीएम से चुनाव पूर्णतः सुरक्षित : CEC ज्ञानेश कुमार

Chief-Election-Commissioner-Jharkhand-visit : झारखंड का लोकतंत्र बेहद मजबूत, ईवीएम से चुनाव पूर्णतः सुरक्षित : CEC ज्ञानेश कुमार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ (झारखंड) : भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने झारखंड में लोकतंत्र की मजबूती और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता को लेकर सकारात्मक टिप्पणी की है। अपने झारखंड दौरे के दूसरे दिन, शनिवार को वे रामगढ़ पहुंचे और कहा कि राज्य में लोकतंत्र की जड़ें बेहद मजबूत हैं तथा ईवीएम (EVM) से होने वाला चुनाव पूर्णतः सुरक्षित है।

EVM प्रणाली पर कोई सवाल नहीं

मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि भारत में EVM से चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी और अटूट हैं। उन्होंने कहा, “EVM को हैक नहीं किया जा सकता और ना ही उस पर कोई सवाल खड़ा किया जा सकता है। देश की चुनाव प्रणाली विश्वस्तरीय है।”

बूथ लेवल पर कड़ी निगरानी

उन्होंने बताया कि झारखंड में हर योग्य नागरिक का नाम वोटर लिस्ट में शामिल है और बूथ लेवल अधिकारी (BLO) पूरी सजगता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कोई भी बदलाव चाहे नाम जोड़ना हो या हटाना, राजनीतिक दलों की सहमति के साथ ही किया जाता है।”

मतदाताओं को संबोधन

ज्ञानेश कुमार ने झारखंड के मतदाताओं को “जोहार” कहकर संबोधित किया और कहा कि यहां की डेमोक्रेसी देशभर में एक मिसाल है। “मतदाता शिक्षित, जागरूक और लोकतंत्र को लेकर बेहद सजग हैं।”

छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुख्य चुनाव आयुक्त ने रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध श्रीश्री मां छिन्नमस्तिका मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की। यह यात्रा निजी व धार्मिक रही, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए थे। उन्होंने मां छिन्नमस्तिका से शांतिपूर्ण चुनाव और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

BLO और वॉलिंटियर्स से संवाद

रामगढ़ के सीसीएल गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में चुनाव कार्य से जुड़े बूथ लेवल ऑफिसर और वालंटियर्स से संवाद किया गया। उन्होंने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “आपकी वजह से ही झारखंड में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो रहे हैं, मतदान प्रतिशत भी लगातार सराहनीय रहा है।”

ये अधिकारी थे उपस्थित

इस अवसर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles