रामगढ़ : अपराध अनुसंधान विभाग (CID) की टीम ने भुरकुंडा क्षेत्र में पहुंचकर रंगदारी और गुंडागर्दी के आरोपित मनोज कुमार सिंह के खिलाफ जांच तेज कर दी है। कांड संख्या 31/24 के तहत यह मामला दर्ज है, जिसे सीआईडी ने गंभीरता को देखते हुए अपने अधीन लिया था।
क्यों चर्चा में है मनोज कुमार सिंह?
भुरकुंडा ओपी में एक जून 2024 को मनोज कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 143/24 दर्ज की गई थी। इस मामले में सिंह पर धमकी और गुंडागर्दी का आरोप लगाया गया था। जांच के दौरान इसे सीआईडी को सौंप दिया गया। तत्कालीन ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने एक अक्टूबर 2024 को इस केस की फाइल सीआईडी को ट्रांसफर कर दी।
बुधवार को सीआईडी टीम ने भुरकुंडा पहुंचकर आरोपित के खिलाफ बयान दर्ज किए। टीम ने इस मामले से जुड़े कागजात और अन्य साक्ष्य भी खंगाले।
अदालत से ज़मानत खारिज
ज्ञात हो कि मनोज कुमार सिंह ने इस मामले में जमानत के लिए अर्जी दी थी। लेकिन यह मामला सीआईडी कोर्ट में चलने के कारण उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई।
क्या है अगला कदम?
सीआईडी ने सभी पक्षों से जुड़े बयान और दस्तावेज जुटा लिए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। भुरकुंडा में इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।