Home » Jam@ street : ये है खास आयोजन, सड़क पर सुबह उतरे शहरवासी, जमकर हुई मस्ती

Jam@ street : ये है खास आयोजन, सड़क पर सुबह उतरे शहरवासी, जमकर हुई मस्ती

by Rakesh Pandey
सड़क पर सुबह उतरे शहरवासी जमकर हुई मस्ती
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड का जमशेदपुर अपने आप में अनोखा है। मिनी मुंबई के नाम से प्रसिद्ध इस शहर में हर प्रांत के लोग रहते हैं इसलिए यहां आए दिन कुछ न कुछ आयोजन होते रहते हैं लेकिन नवंबर माह का अंतिम रविवार कुछ खास रहा। मेट्रो सिटी की तर्ज पर रविवार सुबह टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से बिष्टुपुर स्थित मुख्य सड़क पर जैम एट स्ट्रीट का आयोजन हुआ।

सड़क पर सुबह उतरे शहरवासी जमकर हुई मस्ती

सड़क पर सुबह उतरे शहरवासी जमकर हुई मस्ती

आयोजन के दौरान बिष्टुपुर पुलिस थाना से लेकर ट्रैफिक सिग्नल के दोनों छोर की सड़क पर यातायात का परिचालन बंद किया गया और सड़क पर ही जमकर मस्ती हुई। सुबह के कड़ाके की ठंड के बावजूद यहां हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ देखी गई। अधिकतर युवा अपने दोस्तों के साथ इसमें शामिल हुए और इस पल को सेल्फी के माध्यम से अपने मोबाइल पर कैद किया। टाटा स्टील प्रतिवर्ष जैम एट स्ट्रीट का आयोजन करती है ताकि शहरवासी भाग-दौड़ के बीच तनावमुक्त होकर कुल पल को अपने आपका मनोरंजन कर सके।

सड़क पर सुबह उतरे शहरवासी जमकर हुई मस्ती
लाइव परफार्मेंस की रही भरमार
इस बार जैम एट स्ट्रीट की शुरूआत में लाइव परफार्मेंस की भरमार रही। पहले एक-दो टीम ही इस तरह के आयोजन में शामिल होती थी लेकिन इस बार आधा दर्जन से अधिक राक बैंक परफार्मेंस देने वाली टीम जैम एट स्ट्रीट में मौजूद थी। इस दौरान ये टीम कई बालीवुड व हालीवुड संगीत प्रस्तुत कर शहरवासियों का न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि उन्हें झूमने पर भी मजबूर किया। इसके अलावा लाइव पेटिंग, फेस पेटिंग, चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाने, स्ट्रीट डांस का भी शहरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया।

सड़क पर सुबह उतरे शहरवासी जमकर हुई मस्ती
सड़क पर ही बैडमिंटन और बास्केटबाल
जैम एट स्ट्रीट के दौरान ही टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन व स्पोटर्स डिपार्टमेंट द्वारा कई तरह के खेल की भी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान सड़क पर ही युवाओं ने बैडमिंटन, बास्केटबाल, हैंडबाल, राक क्लाइबिंग, आस्टेलियन वाक का मजा लिया। इसके अलावा कई शहरवासी साइक्लिंग का भी मजा लिया।

सड़क पर सुबह उतरे शहरवासी जमकर हुई मस्ती
तरह-तरह के हुए आयोजन
जैम एट स्ट्रीट में कई तरह के खास आयोजन भी देखे गए। इस दौरान टैटू स्टूडियों में जहां अपने शरीर पर टैटू बनाने की व्यवस्था की गई थी। वहीं, कई स्वयं सहायता समूहों द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी दी गई। संविधान दिवस पर गांधी पीस फाउंडेशन द्वारा संविधान की प्रस्तावना व उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी शहरवासियों को दी गई।

सड़क पर सुबह उतरे शहरवासी जमकर हुई मस्ती
स्ट्रीट फूड का भी मिला मजा
आयोजन के दौरान कई होटल व रेस्टारेंट द्वारा स्ट्रीट फूड के स्टाल भी लगाए गए थे। इस दौरान शहरवासियों ने कुल्हड़ वाली व पहाड़ी चाय से लेकर दोसा, इडली, चाउमिन, पाव भाजी, माेमो, शुगर कैंडी का भी मजा लिया।

READ ALSO : चीन में बच्चों में फैल रही रहस्यमय निमोनिया से हाहाकार, भारत में अलर्ट जारी, जानिए कितना खतरनाक है ये

Related Articles