Home » धनतेरस पर बेचने के लिए तस्करी कर ले जा रहे थे चांदी की खेप, चार गिरफ्तार, बंगाल से जुड़े तार

धनतेरस पर बेचने के लिए तस्करी कर ले जा रहे थे चांदी की खेप, चार गिरफ्तार, बंगाल से जुड़े तार

कटिहार पुलिस की गिरफ्त में आए सभी चार तस्कर पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के निवासी हैं और ये लोग बिना हॉलमार्क और बिना किसी वैध कागजात के चांदी की अवैध बिक्री के लिए यहां लेकर आए थे।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिहार (कटिहार) : धनतेरस के पहले चांदी की तस्करी की एक बड़ी घटना सामने आई है। कटिहार पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत 70 लाख रुपये के लगभग 67 किलोग्राम चांदी के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के निवासी हैं और उन्हें बिना हॉलमार्क और बिना किसी वैध कागजात के चांदी की अवैध बिक्री के लिए यहां लाया गया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शानू विश्वास, गौतम विश्वास, विजय विश्वास, और अजीत घोष है।

छापेमारी का घटनाक्रम

पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि कटिहार के एक बोर्डिंग होटल में अवैध चांदी के कारोबारी मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ अभिजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने होटल पर छापेमारी की, जहांइन आरोपियों को चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से कुल 66 किलोग्राम 194 ग्राम चांदी बरामद की।

धनतेरस पर खुदरा व्यापारियों को बेचने की थी योजना

एसडीपीओ अभिजीत सिंह ने बताया कि ये तस्कर इस चांदी को धनतेरस के अवसर पर स्थानीय खुदरा व्यापारियों को बेचने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास चांदी की वैधता को साबित करने वाले कोई कागजात नहीं थे, जिससे स्पष्ट होता है कि यह चांदी अवैध तरीके से लाई गई थी। उन्होंने कहा कि यदि बाजार भाव के अनुसार इसे देखा जाए, तो इसकी कीमत 60 से 70 लाख रुपये के बीच है।

पहले के अपराध और जांच प्रक्रिया


एक तस्कर के बारे में जानकारी मिली है कि वह पहले भी इसी प्रकार के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने अब इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने बताया कि वे पिछले चार से पांच वर्षों से इस अवैध कारोबार में संलिप्त रहे हैं। जांच के दौरान पुलिस नादिया जाकर वहां की स्थिति का अध्ययन करेगी, ताकि तस्करी के रैकेट का पता लगाया जा सके। पुलिस ने आयकर और जीएसटी विभाग को इस मामले की सूचना भी दी है, ताकि सभी कानूनी पहलुओं की जांच की जा सके।

तस्करी पर नकेल कसने की तैयारी


इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, कटिहार पुलिस ने अवैध कारोबार पर नकेल कसने का संकल्प लिया है। एसडीपीओ ने कहा कि जैसे-जैसे अनुसंधान आगे बढ़ेगा, नई जानकारी साझा की जाएगी। योजना तैयार कर तस्करों की धर-पकड़ की जाएगी।

Read Also- Ujjain-Nagda State Highway : उज्जैन-नागदा स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में गयी 4 की जान, इनोवा के उड़े परखच्चे

Related Articles