नई दिल्ली/नोएडा/मुंबई: देश में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। नोएडा में पहला केस सामने आने के साथ ही दिल्ली, मुंबई, केरल और गुजरात जैसे राज्यों में भी संक्रमण के मामले बढ़े हैं। कोविड का यह उभार मुख्यतः ओमिक्रॉन के JN.1 वैरिएंट के चलते माना जा रहा है, जिसे विशेषज्ञ संक्रमणशील लेकिन कम खतरनाक बता रहे हैं।
दिल्ली में 23 नए केस, गाजियाबाद में भी 4 संक्रमित
नोएडा में चल रही कोविड लहर का पहला मरीज शनिवार को सामने आया, जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई गई है। वहीं, गाजियाबाद में चार सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में तीन वर्षों में पहली बार 23 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है।
दिल्ली सरकार की तैयारी: बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और टेस्टिंग किट स्टॉक में रखने के निर्देश
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अभी जो वैरिएंट फैला है, वह सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसा है। सरकार ने ऑस्पिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत बनाए रखने, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू बेड, कोविड टेस्टिंग किट, और टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
JN.1 वैरिएंट के लक्षण और असर: मरीज 3-4 दिन में हो रहे ठीक
JN.1 वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द और थकान जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह वेरिएंट ज्यादा गंभीर नहीं है और संक्रमित तीन से चार दिनों में ठीक हो रहे हैं।
मुंबई और महाराष्ट्र में बढ़ोतरी: BMC ने जांच के दिए निर्देश
मुंबई में मई में अब तक 95 केस दर्ज किए गए हैं, जो राज्य में सबसे अधिक हैं। BMC ने SARI लक्षण वाले मरीजों के लिए कोविड जांच अनिवार्य की है। वहीं, ठाणे में 10 और पुणे में कुछ नए केस मिले हैं। हालांकि अस्पताल में भर्ती दर बेहद कम है।
केरल में 273 केस, मास्क पहनना अनिवार्य, निगरानी बढ़ी
केरल में मई में 273 संक्रमित पाए गए हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मास्क अनिवार्य कर दिया है और सभी जिलों में सक्रिय निगरानी के आदेश दिए हैं। गंभीर लक्षण दिखाने वालों की कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है।
गुजरात: अहमदाबाद में एक दिन में 20 नए केस, सावधानी की सलाह
अहमदाबाद नगर निगम के अनुसार, मई में अब तक 39 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 31 एक्टिव हैं। डॉक्टर प्रवीण गर्ग ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की तैयारी: निगरानी और संसाधन सुनिश्चित
कर्नाटक में 35 केस, जिनमें होसकोटे का एक 9 महीने का बच्चा भी शामिल है। सरकार ने SARI लक्षणों वाले लोगों को जांच कराने की सलाह दी है। आंध्र प्रदेश में अभी मामले कम हैं लेकिन अस्पतालों में PPE किट, मास्क और वैक्सीन स्टॉक बनाए रखने के आदेश जारी किए गए हैं।