रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सोनाहातु थाना क्षेत्र के डिबाडीह गोंड़ेया टांड़ गांव में देर रात एक घर में भीषण आग लग गई, जिससे एक दंपती की मौत हो गई। घटना के समय रंजीत साहु और उसकी पत्नी घर में मौजूद थे। घर में रखे डीजल और गैस टंकी के फटने से आग इतनी तेजी से फैल गई कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने के बावजूद रंजीत साहु और उसकी पत्नी अपनी संपत्ति को बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस दौरान वे आग की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। इस दौरान उनके दो बच्चे भी घर में थे, लेकिन दोनों बच्चों ने छत से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई और भागने में सफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची सोनाहातु थाना की पुलिस ने दोनों शवों को काफी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकाला और थाना भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह भी चर्चा है कि इस इलाके में सिल्ली टाटा मुख्य मार्ग के निकट अवैध काम भी किया जाता था। फिलहाल पुलिस अगलगी के कारणों की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या आग लगने के पीछे कोई आपराधिक गतिविधि तो नहीं थी।
Read Also- PM Modi Successor : पीएम मोदी का उत्तराधिकारी कौन? शाह या योगी! सर्वे में खुलासा