जमशेदपुर: एमजीएम थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात गणेश सिंह गिरोह के बदमाश स्वराज नरसिंह गागराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस, सैमसंग मोबाइल और कार बरामद की है।शनिवार को एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वराज नरसिंह गागराई पिस्तौल लेकर घूम रहा है और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने डिमना चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया और उसे दबोच लिया।स्वराज नरसिंह गागराई का आपराधिक इतिहासपुलिस के मुताबिक, स्वराज नरसिंह गागराई पहले भी तीन बार जेल जा चुका है और उसके खिलाफ एमजीएम थाना में कई मामले दर्ज हैं। वह गणेश सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उसे ही गणेश सिंह ने पिस्तौल व गोलियां मुहैया कराई थीं। पुलिस का मानना है कि उसे किसी हत्या की साजिश को अंजाम देने के निर्देश दिए गए थे, हालांकि निशाने पर कौन था, इसका खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस ने पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्वराज नरसिंह गागराई को जेल भेज दिया है।
Read also Elderly Woman Burned : गालूडीह में आग ताप रही वृद्धा झुलसी, इलाज के दौरान तोड़ा दम