Home » Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri : ओला वृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान, मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया तेज करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri : ओला वृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान, मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया तेज करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची जिला में गुरुवार शाम से हो रही बारिश और ओला वृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान का आंकलन करने और प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करें और जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में पूरी तत्परता और गंभीरता से जुटने की सलाह दी ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।

आंकलन सही और निष्पक्ष रूप से करें अधिकारी

रांची जिले में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। जिससे खेतों में खड़ी फसलों को गंभीर नुकसान हुआ है। किसान वर्ग की परेशानियों को देखते हुए उपायुक्त ने जिला प्रशासन के सभी स्तरों पर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे त्वरित रूप से नुकसान का सर्वेक्षण करें और प्रभावित किसानों को सरकारी राहत राशि मुहैया कराने की प्रक्रिया को तेज करें। उपायुक्त ने कहा कि कृषि विभाग, राजस्व विभाग और स्थानीय प्रशासन को मिलकर इस कार्य में तेजी से काम करना होगा ताकि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा किया गया आंकलन सही और निष्पक्ष होना चाहिए, ताकि किसी भी किसान को न्याय मिलने में कोई रुकावट न आए।

किसान हुए ज्यादा प्रभावित

रांची जिले में हुई इस प्राकृतिक आपदा से किसान वर्ग खासा प्रभावित हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन का यह कदम किसानों के लिए राहत का संदेश लेकर आया है। उम्मीद की जा रही है कि मुआवजे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी और प्रभावित किसानों को सहायता मिल पाएगी।

Read Also- AAP में बड़ा बदलाव, सौरभ भारद्वाज को दिल्ली की कमान, मनीष सिसोदिया बने पंजाब के प्रभारी

Related Articles