Home » CYBER FRAUD IN MUNGER : गूगल मैप रिव्यू जॉब का ऑफर बन गया धोखाधड़ी का जाल, मुंगेर में युवक से 94 हजार रुपये की ठगी

CYBER FRAUD IN MUNGER : गूगल मैप रिव्यू जॉब का ऑफर बन गया धोखाधड़ी का जाल, मुंगेर में युवक से 94 हजार रुपये की ठगी

किसी भी काम को जल्दी पैसे कमाने के शॉर्टकट के तौर पर देख रहे युवक को उस समय ठगे जाने का अहसास हुआ जब उसके खाते से रुपये निकल गए।

by Rakesh Pandey
Deoghar Cyber Thag
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंगेर: आज कल साइबर ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और अपराधी हर दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने में सफल भी हो रहे हैं। बिहार के मुंगेर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने गूगल मैप रिव्यू जॉब का झांसा देकर एक युवक से 94 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई है।

साइबर ठगी का तरीका:

मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे गूगल मैप रिव्यू पर जॉब का ऑफर मिला था। ऑफर पर विश्वास करके उसने जॉइन किया और इसके बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप का लिंक भेजा गया। युवक को लिंक शेयर, लाइक और सब्सक्राइब करने के लिए टास्क दिए गए। शुरूआत में युवक को थोड़ी-थोड़ी बोनस राशि मिलती रही, जिसमें 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का लाभ होता रहा।

ले डूबा ज्यादा पैसे का लालच:

किसी भी काम को जल्दी पैसे कमाने के शॉर्टकट के तौर पर देख रहे युवक को जल्द ही ठगों ने ज्यादा बोनस राशि पाने के लिए एक लाख रुपये की डिमांड की। लालच में आकर युवक ने 94 हजार रुपये यूपीआई से ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद उसे कोई बोनस नहीं मिला और बाद में वह टेलीग्राम ग्रुप भी एक्सपायर हो गया।

ठगी का अहसास होने पर की शिकायत:

युवक को जैसे ही साइबर ठगी का अहसास हुआ, उसने तुरंत 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। साइबर डीएसपी शिया भारती ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अब यूपीआई के जरिए किए गए ट्रांजेक्शंस की जांच की जा रही है और ठग के एकाउंट पर होल्ड लगाया गया है।

साइबर डीएसपी की अपील:

डीएसपी शिया भारती ने लोगों से अपील की है कि वे शॉर्टकट तरीकों से पैसे कमाने की होड़ में न पड़े। साइबर ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और कई बार लोग लालच में फंसकर अपना पैसा गंवा बैठते हैं। साइबर अपराधियों से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। इस घटना से यह साफ है कि साइबर अपराधी कितने चतुर और घातक हो सकते हैं, और इनसे बचने के लिए हर नागरिक को जागरूक रहना चाहिए।

Read Also- Bokaro Steel Plant Protest: : बोकारो में अप्रेंटिस की मौत से भड़का जनाक्रोश, सभी गेट बंद, NH-23 पर जाम, गाड़ियों में आगजनी

Related Articles