Home » YouTuber Dhruv Rathi: यूट्यूबर ध्रुव राठी को दिल्ली हाई कोर्ट का समन, जानिए ध्रुव ने क्या गुनाह किया

YouTuber Dhruv Rathi: यूट्यूबर ध्रुव राठी को दिल्ली हाई कोर्ट का समन, जानिए ध्रुव ने क्या गुनाह किया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Delhi  court summons : मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी की दिक्कतें बढ़ती हुई दिख रही हैं। उन्हें दिल्ली की एक अदालत ने समन जारी कर पेश होने के लिए कहा है। ध्रुव राठी पर मानहानि का केस दर्ज है। भाजपा नेता सुरेश करमशी नखुआ ने उनके खिलाफ कथित तौर पर उन्हें हिंसक और अपमानजनक तरीके से ट्रोल करने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

नखुआ ने साइबर स्पेस पर उनके साथ हुई मानहानि के लिए ध्रुव राठी पर मुकदमा किया है। ध्रुव राठी से 20 लाख रुपये का हर्जाना भी मांगा है। वहीं इस मामले पर सुनवाई अब 6 अगस्त को होनी है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 19 जुलाई को ध्रुव राठी को समन जारी किया है। यह समन उस घटना के बाद आया है, जब महाराष्ट्र की नोडल साइबर पुलिस ने उनके खिलाफ एक पैरोडी अकाउंट से किए गए ट्वीट के मामले में मामला दर्ज किया है। यह मामला लोकसभा स्‍पीकर ओम बिड़ला की बेटी के संबंध में गलत जानकारी फैलाने के मामले से जुड़ा है।

Delhi  court summons : क्या है पूरा मामला

बता दें कि ध्रुव राठी ने यूट्यूब पर 7 जुलाई 2024 को एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो का टाइटल था, ‘माई रिप्लाई टू गोदी यूट्यूबर्स, एल्विश यादव, ध्रुव राठी’। नखुआ ने ध्रुव राठी की इस वीडियो के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई और उन्होंने कहा कि ध्रुव राठी द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण उन्हें लोगों की निंदा का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही नखुआ ने कहा कि वीडियो में लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। ये आरोप दुर्भावना से लगाए गए हैं। वहीं याचिका में नखुआ के वकील ने कहा कि इससे न केवल याचिकाकर्ता के चरित्र पर संदेह पैदा होता है, बल्कि समाज में अर्जित की गई प्रतिष्ठा भी धूमिल हो जाती है।

Delhi  court summons : ध्रुव राठी के खिलाफ याचिका दर्ज

याचिका में कहा गया है कि ध्रुव राठी के वीडियो का परिणाम दूरगामी हो सकता है। इससे लोगों में नखुआ के प्रति विश्वास कम हो सकता है। मामला दायर करते हुए उन्होंने कहा था कि ये वीडियो उनके व्यक्तिगत और पेशेवर, दोनों क्षेत्रों को अपूरणीय रूप से प्रभावित करती है। इसके साथ ही इसका असर पूरी तरह कभी खत्म नहीं हो पाएगा। बता दें कि एल्विश यादव द्वारा आए दिन ध्रुव राठी को लेकर वीडियो बनाए जाते हैं। ऐसे में एल्विश यादव की वीडियो का जवाब ध्रुव राठी भी वीडियो के माध्यम से ही देते हैं। हालाकि यह पहली बार नहीं है जब ध्रुव राठी को लेकर विवाद मच गया है। इससे पहले भी कई बार ध्रुव राठी द्वारा विवादित वीडियो बनाया जा चुका है।

वहीं बीजेपी नेता सुरेश नखुआ ने आरोप लगाया है कि ध्रुव राठी ने एक वीडियो में “साहसिक और निराधार दावे किए हैं। ये सारे आरोप बिना किसी आधार के हैं, लेकिन यह उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले हैं।

इसके जरिए राठी ने समाज में कड़ी मेहनत से अर्जित प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की है। उसने लोगों के बीच संदेह और अविश्वास के बीज बोए हैं, जिसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। इस तरह के झूठे आरोपों के नतीजे कई गुना हैं, जो वीडियो के दायरे से कहीं आगे बढ़कर निजी और पेशेवर, दोनों क्षेत्रों को प्रभावित करते हैं।

Related Articles