नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 इलाके में मंगलवार सुबह एक रिहायशी इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, एक बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल पर अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की भयावहता को देखते हुए कई लोग जान बचाने के लिए आनन-फानन में इमारत से नीचे कूद गए। कूदने के कारण कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह करीब 10 बजे मिली आग की सूचना
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अधिकारियों के अनुसार, दमकल विभाग को आज सुबह लगभग 10 बजे एमआरवी स्कूल के पास स्थित एक इमारत की सातवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं।
आग बुझाने का कार्य जारी
डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने के कार्य में लगे हुए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने कहा कि आग बुझने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और नुकसान का आकलन किया जा सकेगा। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और पुलिस भी मौके पर मौजूद है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। इमारत में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की प्राथमिकता दी जा रही है।