नई दिल्ली: पश्चिमी जिला पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर 7 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 8 चोरी की स्कूटी और 3 मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जो वेस्ट, नॉर्थ वेस्ट, द्वारका और सेंट्रल दिल्ली के विजय विहार, तिलक नगर, आदर्श नगर, डाबड़ी, ख्याला, इंद्रपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, केशव पुरम और राजेंद्र नगर थाना क्षेत्रों से चुराई गई थीं।आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ लाला, राजन उर्फ चुटकी, मोहन उर्फ रवि, सुमित कुमार पांडे, आकाश, शाहरुख खान और गुरमीत उर्फ लवली के रूप में हुई। ये मादीपुर, हरी नगर, रघुबीर नगर, विकासपुरी, ख्याला, इंदिरा कैंप और प्रेम नगर के निवासी हैं। डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड, हरी नगर, विकासपुरी, ख्याला और तिलक विहार चौकी की टीमों ने यह कार्रवाई की।पहले मामले में सुमित कुमार पांडे को रोड नंबर 236 से चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा।
दूसरे में हेड कांस्टेबल गिरिराज ने शाहरुख खान को उत्तम नगर से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। तिलक नगर की टीम ने गुरमीत उर्फ लवली को पकड़कर दो स्कूटी बरामद कीं। एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने सीसीटीवी फुटेज से राजन उर्फ चुटकी को गिरफ्तार कर दो स्कूटी बरामद कीं। ख्याला की टीम ने आकाश को मच्छी मार्केट से पकड़ा और तीन स्कूटी बरामद कीं। हरी नगर की टीम ने मोहन उर्फ रवि को शहीद मेजर राजीव लाल मार्ग से चोरी की स्कूटी सहित धर दबोचा। डीसीपी ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में मदद मिलने के साथ ही पूछताछ से मिली जानकारी से कई अन्य मामलों के भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
चेक चोरी कर झारखंड में 5 लाख निकालने की कोशिश, नौकरानी गिरफ्तार
साउथ कैंपस पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से आरोपी को दबोचा
नई दिल्ली : साउथ कैंपस थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान रेन मिंज के रूप में हुई है, जो झारखंड की रहने वाली है। उसके पास से चोरी किया गया चेक भी बरामद किया गया है। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि आनंद निकेतन निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नौकरानी ने उनके घर से चेक चोरी कर लिया और अपने गांव झारखंड भाग गई। आरोपी नौकरानी ने झारखंड के एक बैंक में चोरी किए गए चेक से 5 लाख रुपये निकालने की कोशिश की। उसने चेक भरकर बैंक में जमा किया, लेकिन बैंक मैनेजर को कुछ शक हुआ। मैनेजर ने दिल्ली की नारायणा विहार ब्रांच से संपर्क किया, जहां पता चला कि खाताधारक ने ऐसा कोई चेक जारी नहीं किया था। इसके बाद चेक को होल्ड कर पुलिस को सूचना दी गई। साउथ कैंपस थाने की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। टीम ने झारखंड की स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी रेन मिंज को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि रेन मिंज का पति गांव में खेती करता है और उसके चार बच्चे हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Read Also- Delhi Crime News : फर्जी बैंक कॉल्स और मैलिशियस डॉट एपीके से 10.64 लाख की ठगी, दो साइबर ठग गिरफ्तार