हेल्थ डेस्क, रांची : झारखंड में डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खासकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर शहर व उसके आस-पास के एरिया में। यहां अभी तक पूरे राज्य में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। इसे देखते हुए जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने परसुडीह स्थित सदर अस्पताल सभागार में एक हाई लेवल मीटिंग की है। इसमें प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी अधिकारी व पदाधिकारी शामिल हुए। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, सिविल सर्जन डा. जुझार माझी, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, जुस्को तथा निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि समेत अन्य बैठक में मौजूद रहे।
कार्रवाई नहीं होने पर नाराज दिखे डीसी
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा पिछले सप्ताह की बैठक में घरों में लार्वा मिलने पर जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया था लेकिन उसपर अपेक्षित कार्रवाई नहीं किए जाने पर डीसी नाराज दिखें। सभी नगर निकाय, जुस्को एवं डेंगू टास्क फोर्स को जांच में लार्वा मिलने वाले घरों के मालिक के विरूद्ध अनिवार्य रूप से जुर्माने की कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया। जुर्माना की राशि 100 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक निर्धारित किया गया है।
साफ सफाई व एंटी लार्वा का छिड़काव किए जाने का दिया निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि जनसहभागिता से ही डेंगू का प्रभावी तरीके से रोकथाम संभव है। इस लड़ाई में सूचना और संवाद महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने सभी नगर निकाय एवं प्रखंडों में डेंगू को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान पर बल दिया। नगर निकायों को कचरा उठाने वाले वाहन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने तथा माइकिंग कराए जाने का निर्देश दिया। साथ ही साफ सफाई व अन्य आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया गया। वहीं, नालियों की नियमित साफ-सफाई कराने, एंटी लार्वा का छिड़काव किए जाने का निर्देश दिया गया।
अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश
डेंगू से पीड़ित मरीजों को अस्पताल पहुंचने पर तुरंत इलाज शुरू किया जा सके, इसके लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था एवं डेडिकेटेड टीम तैयार रखने का निर्देश दिया गया। जिले में वर्तमान में एक डेंगू पीड़ित आईसीयू में भर्ती है, जिसकी हालत स्थिर बताई गई। जिला तथा प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों को डेंगू की लगातार खबर लेने और इससे लोगों के बचाव के सभी उपाय करने को कहा गया।
युवा वर्ग के लोग डेंगू से अधिक पीड़ित
डेंगू पीड़ितों में 15 से 29 आयु वर्ष के लोगों की संख्या ज्यादा है। इसे देखते हुए उपायुक्त द्वारा युवाओं से अपील की गई कि खुद भी जागरूक होते हुए लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करें। हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोयें। घर के अंदर या आसपास पुराने टायर, बर्तन, फूलदान आदि में पानी जमा नहीं होने दें। तेज बुखार, जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द के लक्षण को अनदेखा नहीं करें। तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दिखाएं।
गंदगी मिलने पर वसूला गया जुर्माना
डेंगू के रोकथाम को लेकर मानगो में बीते 48 घंटे के अंदर दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र में फागिंग किया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले एवं गमला, टंकी आदि में पानी जमा कर रखने वाले लोगों एवं डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने वाले संभावित क्षेत्रों में निरीक्षण कर चेतावनी देते हुए फाइन किया जा रहा है।

जुर्माना करते पदाधिकारी
डेंगू के प्रकोप को देखते हुए शहर को अलग-अलग जोन में बांटकर किया जा रहा कार्य
डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए जमशेदपुर शहर को अलग-अलग जोन में बांट कर काम किया जा रहा है। फिलहाल छह जोन में बांटा गया है। इसमें सबसे अधिक जोन पांच डेंगू से प्रभावित है। इस क्षेत्र में अभी तक 94 मरीज मरीज मिले हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है। बीते सोमवार को शहर में डेंगू के 15 संदिग्ध व 10 पाजिटिव मरीज मिले। संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज भेजा गया है। जबकि पाजिटिव मरीजों का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इसमें टीएमएच, टिनप्लेट, टाटा मोटर्स व मर्सी अस्पताल शामिल हैं। ये मरीज मुसाबनी, आजादनगर सोनारी, मानगो, बारीडीह सहित अन्य क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जिले में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 241 हो गई है।
शहरी क्षेत्र के छह जोन इस प्रकार है
जोन नंबर-1- भुइयांडीह, भालुबासा, सीतारामडेरा, एग्रिको, सिदगोड़ा, बारीडीह, बागुनहातु।
जोन नंबर-2- नीलडीह, नामदा बस्ती, गोलमुरी, टिनप्लेट, टेल्को, खंड़गाझार, घोड़ाबांधा, छोटा गोविंदपुर, बिरसानगर।
जोन नंबर-3- जुगसलाई, कीताडीह, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू, सारजामदा, गोलपहाड़ी, परसुडीह, करनडीह, सुंदरनगर व गाढ़ाबासा।
जोन नंबर-4- साकची, बाराद्वारी, काशीडीह, रिफ्यूजी कालोनी, बर्मामाइंस व गाढ़ाबासा।
जोन नंबर-5- मानगो, डिमना चौक, उलीडीह, एमजीएम कालेज क्षेत्र।
जोन नंबर-6- बिष्टुपुर, धतकीडीह, बीएच एरिया, शास्त्री नगर, कदमा व सोनारी।