Home » गोविंदपुर में 50 से अधिक लोगों में मिले डेंगू के लक्षण, 13 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

गोविंदपुर में 50 से अधिक लोगों में मिले डेंगू के लक्षण, 13 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

by Rakesh Pandey
13 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मोहल्ले में 50 से अधिक लोगों को बुखार है, मोहल्ले में करीब 250 घर है, हर दूसरे घर में डेंगू और बुखार के मरीज हैं, जिले में डेंगू के 13 नए मरीज मिले
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : गोविंदपुर में 50 से अधिक लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। इसे लेकर उन क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, सिविल सर्जन डा. जुझार माझी को इस मामले की जानकारी जैसे ही मिली तो उन्होंने तत्काल मेडिकल टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है। इस मोहल्ले में 50 से अधिक लोगों को बुखार है, जो घर में रहकर इलाज करवा रहे हैं। इनकी जांच अभी नहीं हो पाई है।

शनिवार को जिप सदस्य डॉ. पारितोष सिंह, क्षेत्र के मुखिया रंजीत कुमार सिंह, उप मुखिया दिनेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा मोहल्ला पहुंच कर लोगों की समस्या की जानकारी ली और अपने स्तर से गंदगी की सफाई करवा कर ब्लीचिंग पाउडर का छि़ड़काव करवाया। इस ही सिविल सर्जन को फोन कर मोहल्ले में डेंगू फैलने की भी जानकारी ली। मोहल्ले में करीब 250 घर है, जिसमें हर दूसरे घर में डेंगू और बुखार के मरीज हैं।

गोविंदपुर में 50 से अधिक लोगों में मिले डेंगू के लक्षण,
13 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,
मोहल्ले में 50 से अधिक लोगों को बुखार है,
मोहल्ले में करीब 250 घर है, 
हर दूसरे घर में डेंगू और बुखार के मरीज हैं,
जिले में डेंगू के 13 नए मरीज मिले

मोहल्ले के रंजीत सिंह यादव के घर तीन सदस्य को डेंगू हो गया है। उनकी पत्नी नीतू सिंह, बेटी खुशबू और बेटा इशान का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में हुआ। अभी भी घर का एक सदस्य अस्पताल में ही भर्ती है। मोहल्ले के शिबू सरकार का बेटा और मां डेंगू से पीड़ित है, जिनका इलाज टाटा मोटर्स में चल रहा है।

जिले में डेंगू के 13 नए मरीज मिले

पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को डेंगू के 13 नए मरीज मिले। जिला सर्विलांस विभाग ने दो दिन पूर्व जिले के विभिन्न जगहों से कुल 31 संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजी थी। शनिवार को आई रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें चाकुलिया के नौ मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही मानगो के दो, गोलमुरी व टेल्को के एक-एक मरीज हैं।

चाकुलिया के नौ लोगों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। वहीं, बाकी मरीजों का इलाज मानगो गुरूनानक हॉस्पिटल, टिनप्लेट व टेल्को अस्पताल में चल रहा है। इसके साथ ही शनिवार को साच और डेंगू संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट सोमवार तक आने की उम्मीद है। सिविल सर्जन डा. जुझार माझी ने बताया कि डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। किसी व्यक्ति में डेंगू का कोई लक्षण सामने आए तो उसकी जांच कराएं। ताकि समय पर इलाज हो सकें।

READ ALSO : एमजीएम में हाइडेटिड सिस्ट की हुई सफल सर्जरी, डाक्टरों ने बचाई मरीज की जान

Related Articles