Home » Deoghar Road Accident Update : बस-ट्रक भीषण टक्कर में मारे गए कांवड़ियों की संख्या हुई छह, 23 घायल, सियासी पारा भी चढ़ा

Deoghar Road Accident Update : बस-ट्रक भीषण टक्कर में मारे गए कांवड़ियों की संख्या हुई छह, 23 घायल, सियासी पारा भी चढ़ा

देवघर के मोहनपुर में कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक की भिड़ंत से कोहराम...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Deoghar (Jharkhand) : मंगलवार सुबह झारखंड के देवघर जिले में एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया। मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया के पास कांवड़ियों से खचाखच भरी एक बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर छह हो गई है, जबकि 23 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में से आठ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल और देवघर एम्स में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान और हादसे का कारण

  • सुभाष तुरी (40), पुत्र दुखी तुरी, निवासी गांव चकरमा, थाना मोहनपुर, जिला देवघर (बस चालक)
  • दुर्गावती देवी (45), पत्नी गामा धांगर, निवासी गांव मतराजी, थाना लोकरिया, जिला पश्चिम चंपारण, बिहार
  • सुमन कुमारी (30), पत्नी सुनील कुमार दास, निवासी गांव सनोरा, थाना पड़ैया, जिला गयाजी, बिहार
  • समदा देवी (40), पत्नी देवकी प्रसाद, निवासी गांव तरेगना, थाना धनरूआ, जिला पटना, बिहार
  • पीयूष कुमार उर्फ शिवराज (15), पुत्र सुनील पंडित, निवासी गांव महनार, जिला वैशाली, बिहार
  • देवकी प्रसाद, निवासी गांव तरेगना, थाना धनरूआ, जिला पटना, बिहार (जिनकी एम्स ले जाने के दौरान मौत हो गई)

देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने छह लोगों की मौत और 23 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं। देवघर के एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि ये श्रद्धालु देवघर के बाबा धाम मंदिर से दर्शन करने के बाद बासुकिनाथ धाम की ओर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस चालक को संभवतः झपकी आ गई, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पहले गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक से टकराई और फिर कुछ दूर आगे जाकर ईंटों के ढेर से जा भिड़ी। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों का इलाज देवघर एम्स में चल रहा है, जबकि अन्य घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया दुख, विपक्ष ने उठाए सवाल

इस भीषण हादसे पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, “देवघर से बासुकीनाथ जा रही कांवड़ियों की बस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा बाबा भोलेनाथ से घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ‘एक्स’ पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”

बाबूलाल मरांडी व निशिकांत दुबे का दावा

हालांकि, इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने 18 श्रद्धालुओं के मारे जाने का दावा करते हुए दुर्घटना पर दुख जताया है। मरांडी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “देवघर-बासुकीनाथ मुख्य सड़क पर हुए भीषण सड़क हादसे में 18 कांवरियों के मृत्यु की दुखद घटना से मन अत्यंत व्यथित है। जिला प्रशासन दुर्घटना में घायल सभी श्रद्धालुओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे।” वहीं, सांसद निशिकांत दुबे ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरे लोकसभा के देवघर में सावन मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।” फिलहाल, पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और घायलों के समुचित इलाज के प्रयास जारी हैं।

Also Read : देवघर में बस-ट्रक टक्कर में पांच कांवड़ियों की मौत, सांसद निशिकांत दूबे ने 18 की बताई…

Related Articles

Leave a Comment