Jamshedpur : धालभूम अनुमण्डल अधिकारी शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों के निष्पादन को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नीलाम पत्र वादों पर प्रभावी एवं समयबद्ध कार्रवाई अनिवार्य है।
उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि न्यायालयों द्वारा निर्गत D/W (डिटेनशन वारंट) और B/W (बॉन्ड वारंट) पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही, कार्रवाई से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन को संबंधित न्यायालय में समय पर प्रस्तुत करना आवश्यक बताया।
अनुमण्डल अधिकारी ने कहा कि लंबित वादों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारी समन्वय के साथ काम करें। बैठक में जिला नीलाम पत्र अधिकारी मोजाहिद अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक तथा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान वाद निष्पादन में आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा की गई और उनके निराकरण हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए।
Read also – Jamshedpur News: सांसद विद्युत वरण महतो को मिलेगा संसद रत्न पुरस्कार 2025