Home » डिजिटल पेमेंट का है जमाना, किसका बनना है दीवाना- UPI या PPI, जानिए दोनों का…

डिजिटल पेमेंट का है जमाना, किसका बनना है दीवाना- UPI या PPI, जानिए दोनों का…

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Digital Payment: रिजर्व बैंक द्वारा थर्ड- पार्टी UPI ( Unified Payment Interface) Apps को PPI ( Prepaid Payment Instrument) से Link करने की प्रस्तावना की गई है। सामान्यतः लोग UPI से परिचित हैं। आधुनिक डिजिटल युग में सभी पैसे के लेन-देन के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं। PPI के विषय में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है।आइए जानते हैं कि UPI और PPI क्या है और दोनों में क्या समानता या अंतर है…।

Digital Payment: UPI क्या है?

आज के समय में लोग छोटे-मोटे लेनदेन के लिए भी UPI का इस्तेमाल करते हैं, चाहे वह किराने की दुकान हो, ठेले- खोमचे पर कुछ भी खाने के बाद पेमेंट करना हो, यूपीआई के जरिए QR कोड स्कैन करके पेमेंट अब एक सामान्य बात हो गई है। कुछ समय पहले तक यह सामान्य नहीं था, लोग हमेशा अपने साथ कैश कैरी करते थे।

– UPI : UPI पैसे के लेनदेन का एक सरल मध्य है। सामान्य भाषा में यदि समझे तो यूपीआई एक मोबाइल पेमेंट सिस्टम है। इसमें बिना किसी Cash Carry करने के झंझट के तुरंत ही उपभोक्ता अथवा विक्रेता को पेमेंट करने में सहूलियत होती है। UPI का इस्तेमाल भी आसान है।

– UPI I’D का होना जरूरी : यूपीआई से पेमेंट करने के लिए एक UPI आईडी होना आवश्यक है। यह एक यूजर के एक खास पहचान के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, जिससे एक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे का लेन देन किया जाता है।

Digital Payment: PPI क्या है?

PPI का इस्तेमाल कस्टमर द्वारा पहले से डाले गए अथवा रखे गए पैसे के माध्यम से किसी वस्तु अथवा सेवा के उपयोग, मनी ट्रांसफर के लिए किया जाता है। PPI सिस्टम तीन प्रकार के होते हैं, क्लोज्ड, सेमी क्लोज्ड और ओपन सिस्टम।

– क्लोज्ड सिस्टम : इसमें PPI का प्रयोग उन स्थानों पर किया जा सकता है, जो इन्हें Issueकरते हैं, जैसे मेट्रो कार्ड और टोकन।

– सेमी क्लोज्ड : सेमी क्लोज्ड PPI कई सर्विसेज के लिए उपयोग में लाया जा सकता है, लेकिन इसमें भी कुछ सीमाएं हैं। इसका प्रयोग सभी सर्विसेज के लिए नहीं किया जा सकता।

– ओपन : जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर है, Open PPI का इस्तेमाल हर जगह किया जा सकता है। इसके दायरे में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड आते हैं। ओपन PPI केवल आरबीआई द्वारा जारी किया जा सकता है।

Digital Payment: UPI और PPI में अंतर

• PPI के द्वारा आप केवल पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन वहीं UPI में आप पेमेंट करने के अलावा अपने खाते में पैसे प्राप्त करने की भी सुविधा उपलब्ध होती है।

• PPI की अपेक्षा UPI में अधिक पेमेंट के ऑप्शंस मौजूद रहते हैं, साथ ही इसमें पेमेंट के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता।

• UPI में पैसे के लेनदेन की सुविधा आपको मिलती है, जबकि PPI में केवल भुगतान ही किया जा सकता है।

 

Read also:- माइक्रोसॉफ्ट का दावा, भारतीय चुनाव को प्रभावित करने की तैयारी में चीन, AI का ले रहा सहारा

Related Articles