Home » UP Roadways : यूपी रोडवेज की बसों में 5000 महिला परिचालकों की होगी सीधी भर्ती, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

UP Roadways : यूपी रोडवेज की बसों में 5000 महिला परिचालकों की होगी सीधी भर्ती, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा के आधार पर करीब पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती होगी। इन महिला परिचालकों को उनके गृह जिले के डिपो में तैनात किया जाएगा।

ये है भर्ती के लिए अनिवार्यता

महिला परिचालक पद के अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अथवा एनसीसी का बी प्रमाणपत्र, एनएसएस एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता के साथ कोर्स ऑफ कंप्यूटर कॉनसेप्ट्स (सीसीसी) प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। प्राप्तांकों पर 5 प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा।

महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों के लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जाएगा। इन्हें गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जाएगा। – दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री

भर्ती के लिए होगा रोजगार मेले का आयोजन

महिला परिचालकों के इन पदों पर भर्ती के लिए 6 फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी एवं 4 मार्च, 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। 6 फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ एवं 4 मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा निगम की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी किए जा सकते हैं। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा।

Read Also- Jamtara Cyber Fraud : साइबर ठगी का बड़ा खुलासा : 11 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले छह शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

Related Articles