लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी दिन में खिली हुई धूप पारा चढ़ा रही है तो कभी घने कोहरे और बर्फीली हवा से ठंड चरम पर पहुंच जा रहा है। वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश ने भी ठंड में इजाफा कर दिया था। मंगलवार को भले ही पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा, इसके बावजूद पारे में इजाफा हुआ। मौसम में लगातार हो रहे इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभों की शृंखला है। इस कारण बुधवार और गुरुवार को बारिश की संभावना है। वहीं, सर्दी 25 जनवरी तक बनी रहेगी।
इटावा और मुजफ्फरनगर रहे सबसे ठंडा
मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान इटावा व मुजफ्फरनगर का रहा। दोनों जगह सात डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम अधिकतम पारा गाजीपुर का 14.5 और फतेहपुर का 14.8 डिग्री रहा। तापमान के उतार-चढ़ाव और विक्षोभों के कारण नमी के प्रतिशत में इजाफा हुआ है। अधिकतम नमी 97 फीसदी तक और न्यूनतम 67 फीसदी तक रही। अधिक कोहरे के पीछे की वजह भी यही रही। इससे रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
25 जनवरी तक बनी रहेगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार, अभी आधा दर्जन पश्चिमी विक्षोभ का आना-जाना लगा रहेगा। इस कारण कम से कम 25 जनवरी तक सर्दी बनी रहेगी। इस दौरान कभी कोहरा छाया रह सकता है तो कभी राहत मिलेगी। विक्षोभ के समय बर्फबारी व बारिश से मैदानों में मौसम सामान्य रहेगा, जबकि इसके गुजरने के बाद बर्फीली हवाएं सर्दी बढ़ाएंगी।
अगले दो दिन हो सकती है बारिश
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि विक्षोभ के कारण बुधवार और गुरुवार को बादल छाने की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। ओलावृष्टि की भी संभावना है। पश्चिमी विक्षोभों के कारण फिलहाल यह दौर जारी रहेगा।
Read Also-Jharkhand Weather Update : झारखंड में बढ़ेगी ठिठुरन, उत्तर भारत की बर्फबारी और ठंडी हवाओं का असर