Dumka (Jharkhand): झारखंड के दुमका जिले में एक दुखद सड़क हादसे के बाद भड़के ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने, दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ने और पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। गोपीकांदर थाना पुलिस ने इस घटना में सात नामजद समेत 20 से 25 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह घटना मंगलवार देर रात गोपीकांदर के जियापानी गांव के पास हुई थी। जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कुश्चिरा गांव निवासी राहुल राय नामक एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी।
गुस्से में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, वाहनों को पहुंचाया नुकसान
युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने तत्काल दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ को जाम कर दिया। इस वजह से मुख्य पथ पर सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। गुस्साए लोगों ने दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़कर उन्हें बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
सड़क जाम हटाने पहुंची गोपीकांदर थाना की पुलिस टीम के साथ भी नाराज ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि स्थानीय लोगों ने पेट्रोल पंप में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर नष्ट कर दिया। ग्रामीणों का यह गुस्सा सुबह करीब तीन बजे तक जारी रहा, जिसके बाद ही सड़क जाम हटाया गया और आवागमन पुनः बहाल हो सका। जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि इस मामले में सात स्थानीय ग्रामीणों को नामजद किया गया है, जबकि 20 से 25 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने पुष्टि की कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और अज्ञात ग्रामीणों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।