नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार शाम आई भीषण धूल भरी आंधी के चलते उड़ान संचालन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक 50 से अधिक घरेलू उड़ानों में देरी हुई, 25 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट किया गया और 7 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
दिल्ली एयरपोर्ट फ्लाइट लेट और रद्द : धूल भरी आंधी बनी वजह
सीआईएसएफ (CISF) और एयरपोर्ट अधिकारियों ने स्थिति पर लगातार निगरानी रखी और यात्रियों की शिकायतों पर संज्ञान लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘धूल भरी आंधी के बाद कई उड़ानों को डायवर्ट और रद्द किया गया, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई। डायवर्टेड फ्लाइट्स को दिल्ली लौटने में समय लगा, जिससे एयरपोर्ट पर भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति बन गई’।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट डिले और एटीसी कंजेशन से हड़कंप
एयरलाइंस कंपनियों का कहना है कि उड़ानों में देरी मुख्य रूप से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) कंजेशन के कारण हुई। यात्रियों ने बोर्डिंग गेट्स पर भारी भीड़ और एयरलाइन स्टाफ की अनभिज्ञता को लेकर सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई।
डॉ. एचवाई देसाई नामक एक यात्री ने X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी शिकायत साझा करते हुए लिखा ‘फ्लाइट AI 2512, जो 11 अप्रैल को शाम 7:30 बजे निर्धारित थी, पूरी रात लगातार देरी होती रही। यात्रियों को बिना किसी स्पष्ट जानकारी के दिल्ली एयरपोर्ट पर घंटों बैठाए रखा गया। एयर इंडिया के स्टाफ ने शिशुओं, गर्भवती महिलाओं और बीमार यात्रियों तक को पानी और खाना नहीं दिया। जब सीआईएसएफ से शिकायत की गई तो उन्होंने भी एयर इंडिया स्टाफ का ही समर्थन किया’।
Air India फ्लाइट डिले और डायवर्जन : यात्रियों में नाराजगी
एयर इंडिया के अनुसार, धूल भरी आंधी के कारण कुल 22 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और 5 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। वहीं, एक अन्य यात्री विपुल सिंह ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की वीडियो साझा करते हुए लिखा ‘टर्मिनल 3 पर भारी अव्यवस्था, एयरपोर्ट मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण भगदड़ जैसे हालात’।
दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़, यात्रियों को नहीं मिली मूलभूत सुविधाएं
सूत्रों के अनुसार, भले ही शुक्रवार को आम दिनों की तुलना में यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन फ्लाइट्स के डायवर्जन और देरी के चलते बोर्डिंग गेट्स पर भारी भीड़ हो गई।
DGCA और एयरलाइन रेगुलेशन पर उठे सवाल
इस पूरी घटना को लेकर यात्रियों ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से हस्तक्षेप की मांग की है। सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने उड़ानों में देरी, स्टाफ के व्यवहार और मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर शिकायतें दर्ज की हैं।