रांची: रांची जिले के लिए 17 मई शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब अबुआ आवास योजना के अंतर्गत 18 प्रखण्डों में एक साथ 3533 लाभुकों ने अपने नये घर में गृह प्रवेश किया। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास से हजारों गरीब परिवारों का अपने पक्के घर का सपना साकार हो रहा है। नगड़ी प्रखण्ड के साहेर पंचायत में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने लाभुकों को आवास की चाबी सौंपी और गृह प्रवेश करवाया।
खुशी से चमक उठे चेहरे
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष, उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, बीडीओ, सीओ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। गृह प्रवेश के दौरान लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। साहेर पंचायत निवासी अजय नायक और उनकी पत्नी ने बताया कि पहले उनका खपरैल घर था, लेकिन अबुआ आवास योजना ने उनका सपना पूरा कर दिया।
लाभुकों को मिल रही किस्त
जिले में अबुआ आवास योजना के तहत अब तक 13065 लाभुकों को पहली, 11724 को दूसरी और 8468 को तीसरी किस्त का भुगतान किया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि जिन लाभुकों को किस्तें मिल चुकी हैं, वे जल्द निर्माण कार्य पूरा करंि ताकि उनके लिए भी गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जा सके। सिर्फ आवास ही नहीं, राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना के तहत भी बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं को लाभ मिला है।
उपायुक्त ने की ये अपील
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत अप्रैल 2025 तक 3051 लाभुकों के बीच 1,59,300 चूजे और 730 बकरियों का वितरण किया गया है। उन्होंने महिलाओं से अपनी आय बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक माह मिलने वाली 2500 की राशि से आर्थिक आत्मनिर्भरता संभव है। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी ली और बीडीओ व सीओ को निर्देश दिए कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को जल्द पेंशन योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण अपनी समस्या अबुआ साथी हेल्पलाइन नंबर 9430328080 पर साझा कर सकता है। यह योजना न सिर्फ एक पक्का घर दे रही है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में आत्मविश्वास और सम्मान भी ला रही है।