Home » JAC Board : 9 मार्च से शुरू हाेगा मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन

JAC Board : 9 मार्च से शुरू हाेगा मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन

by The Photon News Desk
JAC Board Evaluation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/JAC Board Evaluation: मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हाे चुकी हैं। ऐसे में अब उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की बारी है। जाे 9 मार्च से सभी जिलाें में शुरू हाे जाएगी। जमशेदपुर में कुल 8 मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इसमें मैट्रिक के लिए चार और इंटर के लिए चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।

मूल्यांकन के दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। केंद्र के बाहर किसी भी संदिग्ध को भटकने नहीं दिया जायेगा। शिक्षक मोबाइल फोन के साथ केंद्र में प्रवेश भले कर सकेंगे, लेकिन उन्हें केंद्राधीक्षक के पास मोबाइल फोन जमा करना होगा। इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया काे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न करायी जाएगी।

JAC Board Evaluation:  7 मार्च से डीईओ कार्यालय वितरित करेगा नियुक्ति पत्र

मूल्यांकन कार्य में लगाए गए शिक्षकाें का नियुक्ति पत्र झारखंड अधिविद्य परिषद कार्यालय से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय काे भेज दिया है। पूर्वी सिंहभूम डीईओ कार्यालय से इसका वितरण गुरूवार से किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस बार करीब 700 शिक्षकाें की ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगायी गयी है।

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी करने की तैयारी:

जैक की मानें ताे मूल्यांकन कार्य मार्च में पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए 20 दिन रखा गया। ऐसे में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बाेर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी है।

मैट्रिक की परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र

1. एडीएल हाई स्कूल, कदमा

2. टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा
3. संत मेरीज हिंदी स्कूल बिष्टुपुर

4. जमशेदपुर हाई स्कूल
——

इंटर की परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र
1. जमशेदपुर गर्ल्स हाई स्कूल साकची

2. भारत सेवाश्रम संघ सोनारी
3. साकची हाई स्कूल साकची

4. विवेकानंद हाई स्कूल साकची

READ ALSO : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की वीसी डॉ अंजिला गुप्ता सहित पांच विश्वविद्यालयों के कुलपति नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 15 अप्रैल को होगी सुनवाई

Related Articles