रांची/Transfer Portal of Secondary Teachers: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शिक्षकों के स्थानांतरण पोर्टल को लेकर बैठक बुलाई गई है। ज्ञात हो कि, राज्यभर के माध्यमिक विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन पोर्टल के जरिए ही लिए जाने हैं।
लिहाजा विभाग के प्रभारी सचिव की ओर से स्थानांतरण पोर्टल पर चर्चा के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सहित सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक आगामी 9 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित संयुक्त सचिव, उप निदेशक, अवर सचिव, प्रशाखा पदाधिकारी और सहायक प्रशाखा पदाधिकारी को शामिल होने के लिए कहा गया है।
शुक्रवार को इस संबंध में संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा कुंवर सिंह पाहन की ओर से पत्र जारी किया गया। बैठक में एमआइएस कोऑर्डिनेटर, जेईपीसी, माध्यमिक शिक्षा के लीगल एग्जीक्यूटिव तथा परिमल फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
Read also:- क्रिश्चियन स्कूलों को लेकर CBCI का बड़ा फैसला, अब प्रेयर में पढ़ाएंगे संविधान की प्रस्तावना