सहारनपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले के चिलकाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर (Apache Attack Helicopter) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) हुई। यह लैंडिंग यमुना नदी किनारे सोंधेबांस गांव के समीप हरे-भरे खेतों में कराई गई। हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने दिखाई सूझबूझ
भारतीय वायुसेना स्टेशन सरसावा से उड़ान भरने वाला यह अपाचे हेलिकॉप्टर अभ्यास मिशन पर था। जैसे ही यह हेलिकॉप्टर चिलकाना क्षेत्र के ऊपर पहुँचा, उसमें तकनीकी खराबी (Technical Fault) आ गई। दोनों पायलटों ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सूझबूझ दिखाई और खाली ज़मीन पर सुरक्षित लैंडिंग कर दी।
ग्रामीणों की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था
हेलिकॉप्टर की तेज़ आवाज और अचानक नीचे आते दृश्य को देखकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। हालांकि, सुरक्षा कारणों से सेना के जवानों ने भीड़ को हटाया और क्षेत्र को घेराबंदी में ले लिया।
सेना और पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सेना की तकनीकी टीम ने हेलिकॉप्टर की जांच और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। एसपी देहात सागर जैन ने पुष्टि की है कि घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है और स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है।
क्या है अपाचे हेलिकॉप्टर और क्यों है यह खास?
अपाचे AH-64E अटैक हेलिकॉप्टर को दुनिया के सबसे घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टर्स में गिना जाता है। इसे अमेरिका ने विकसित किया है और भारत ने इसे हाल ही में अपने बेड़े में शामिल किया है।
अपाचे हेलिकॉप्टर की खासियतें (Apache Helicopter Features):
अधिकतम रफ्तार: 280 किमी/घंटा
फ्लाइंग रेंज: 550 किमी
उड़ान समय: लगभग 2.75 घंटे लगातार
रडार से पकड़ना अत्यंत कठिन
16 एंटी टैंक मिसाइलों की मारक क्षमता
30 एमएम राइफल में एक बार में 1,200 गोलियां
नाइट विजन सिस्टम से लैस
किसी भी मौसम और परिस्थिति में हमला करने में सक्षम
डिजिटल कनेक्टिविटी सिस्टम (JTIDS), फेस गियर ट्रांसमिशन और CD/KU फ्रीक्वेंसी बैंड से संचार क्षमता