नई दिल्ली: अब आप अगर यूपीआई से पेमेंट करना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी यूपीआई आईडी में कोई भी स्पेशल कैरक्टर नहीं है। दरअसल NPCI ने UPI आईडी में स्पेशल कैरक्टर्स की अनुमति को समाप्त करने की घोषणा की है। किसी भी यूपीआई आईडी, जिसमें स्पेशल कैरक्टर्स होंगे, उससे पेमेंट करने पर खुद ही ट्रांजैक्शन फेल हो जाएगा। यह नया नियम 1 फरवरी 2025 से लागू हो जाएगा।
UPI को देते हैं लोग प्राथमिकता
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के बाद से जब से ऑनलाइन पेमेंट एप्स आए तब से लोगों में यूपीआई का क्रेज बढ़ गया। अब छोटी-मोटी जरूरतों के सामान लेने के लिए भी लोग कैश देने की बजाय UPI पेमेंट करने को ही प्राथमिकता देते हैं। यदि आप भी Cash के बजाए, यूपीआई से पेमेंट करते हैं, तो आपको 1 फरवरी से UPI ID के संबंध में लागू होने वाले, इस नए नियम से वाकिफ होना जरूरी है।
ट्रांजैक्शन बताएगा- ‘फेल’
NPCI (नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया) ने 9 जनवरी को एक सर्कुलर जारी करते हुए, यह बताया है कि अब किसी भी यूपीआई आईडी में स्पेशल कैरक्टर्स मान्य नहीं होंगे। यदि किसी यूपीआई आईडी में स्पेशल कैरक्टर्स है और वह उससे पेमेंट करता है, तो अपने आप ही ट्रांजैक्शन फेल हो जाएगा। आप इसे फार्मेट कर सकते हैं और अपनी UPI ID से स्पेशल कैरक्टर्स को हटा सकते हैं।
अपनी यूपीआई आईडी करें चेक
अपनी UPI ID को सही ढंग से फॉर्मेट करने के लिए, आप अपने पेमेंट एप में जाकर, अपनी यूपीआई आईडी को चेक करके, यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इसमें कोई भी स्पेशल कैरक्टर्स नहीं है। NPCI द्वारा इस नए नियम को सिक्योरिटी अपग्रेड और बढ़ते यूपीआई इकोसिस्टम में डिजिटल ट्रांजेक्शन के मानकीकरण के उद्देश्य से किया गया है। इस नए नियम के अनुसार सभी यूपीआई आईडी अल्फान्यूमैरिक होनी चाहिए और इसमें कोई भी स्पेशल कैरक्टर जैसे @,! या # नहीं होना चाहिए।
क्या होता है यूपीआई आईडी
UPI ID का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस आइडेंटिटी होता है। यह किसी भी UPI APP के उपयोगकर्ताओं की एक वैद्य पहचान होती है, जिसके माध्यम से वह अपने बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन या कैशलेस पेमेंट कर सकता है। इसमें उपयोगकर्ता को अपने बैंक खाते का विवरण दिए बिना, ट्रांजैक्शन करने की सुविधा होती है।
Read Also- Budget Session 2025 : PM मोदी ने इशारों-इशारों में बताया आगामी बजट का खाका