Home » Fadnavis Cabinet Expansion : फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार: नितेश राणे, पंकजा मुंडे और गिरीश महाजन की हुई एंट्री

Fadnavis Cabinet Expansion : फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार: नितेश राणे, पंकजा मुंडे और गिरीश महाजन की हुई एंट्री

महाराष्ट्र में अब इस कैबिनेट विस्तार से यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच सामंजस्य बनाने की कोशिशें जारी हैं। इस विस्तार के बाद राज्य में स्थिरता का वातावरण बनने की संभावना भी जतायी जा रही है।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुम्बई : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में विस्तार होने जा रहा है। इस विस्तार को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और आज (रविवार) शाम 4 बजे नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस बार कैबिनेट में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के कुल 35 विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। इस बारे में पूरी जानकारी सामने आ चुकी है कि जिन विधायकों को फोन कॉल मिल चुके हैं, वे फडणवीस मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।

बीजेपी से मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होंगे?

बीजेपी के कोटे से 20 विधायकों को मंत्री बनने का अवसर मिलेगा, जिनमें से कुछ विधायकों को फोन कॉल मिल चुकी है और उनकी मंत्री बनने की स्थिति लगभग तय हो गई है। इन विधायकों में प्रमुख नाम हैं:

नितेश राणे
पंकजा मुंडे
गिरीश महाजन
शिवेंद्र राजे
देवेन्द्र भुयार
मेघना बोर्डिकर
जयकुमार रावल
मंगलप्रभात लोढ़ा

शिवसेना से कौन-कौन से विधायक बनेंगे मंत्री?

फडणवीस कैबिनेट में शिवसेना के कोटे से भी 13 विधायकों को मंत्री बनने का अवसर मिलने की संभावना है। हालांकि, शिवसेना के भीतर गृह मंत्रालय को लेकर अभी कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई है, लेकिन अन्य विभागों में मंत्रियों का चयन लगभग तय है।

इन विधायकों को मंत्री बनने के लिए आए फोन कॉल:-

उदय सामंत (कोंकण)
शंभुराजे देसाई (पश्चिम महाराष्ट्र)
गुलाबराव पाटील (उत्तर महाराष्ट्र)
दादा भुसे (उत्तर महाराष्ट्र)
संजय राठोड (विदर्भ)

ये विधायक उन नामों में शामिल हैं, जिन्हें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना द्वारा मंत्री बनने के लिए नामित किया गया है। कुछ नए चेहरे भी इस बार मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जैसे:

संजय शिरसाट (मराठवाड़ा)
भरतशेठ गोगावले (रायगड)
प्रकाश अबिटकर (पश्चिम महाराष्ट्र)
योगेश कदम (कोकण)
आशिष जैस्वाल (विदर्भ)

वहीं, कुछ ऐसे पुराने नाम भी हैं जिन्हें मंत्री बनने का अवसर नहीं मिलेगा:-

दीपक केसरकर
तानाजी सावंत
अब्दुल सत्तार

एनसीपी से मंत्री बनने वाले विधायक

एनसीपी के कोटे से 10 विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है, जिसमें से अब तक 6 विधायकों को मंत्री बनने का फोन कॉल आ चुके हैं। जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए आज शाम 4 बजे निमंत्रण मिला है, वे हैं:

आदिती तटकरे
बाबासाहेब पाटील
दत्तमामा भरणे
हसन मुश्रीफ
नरहरी झिरवाळ

एनसीपी का यह कोटा भी पार्टी के भीतर एक रणनीतिक निर्णय के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार की भूमिका राज्य में मजबूत हो गई है और उनकी सलाह से यह मंत्रिमंडल विस्तार किया गया है।

आज होगा शपथ ग्रहण

फडणवीस कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज शाम 4 बजे नागपुर में होने वाला है। इसके लिए वहां एक भव्य मंच तैयार किया गया है और राज्यभर से मंत्रियों, विधायकों और पार्टी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। यह विस्तार महाराष्ट्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें बीजेपी और शिवसेना दोनों के बीच गठबंधन की ताकत को दिखाया जाएगा।

राजनीति में बदलाव के संकेत

महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ महीनों में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है, खासकर मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद और गठबंधन दलों के बीच खींचतान। लेकिन अब इस कैबिनेट विस्तार से यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच सामंजस्य बनाने की कोशिशें जारी हैं। इस विस्तार के बाद राज्य में स्थिरता का वातावरण बनेगा और सरकार अपनी आगामी योजनाओं को लागू करने में सक्षम हो सकेगी।

Read Also- ‘दहेज’,‘वॉयलेंस’ जैसे झूठे आरोपों में फंसे पुरुष कहां जाएं? क्या उनके लिए है कोई कानूनी विकल्प?

Related Articles