Home » किसान नेता हत्याकांड: दोषमुक्त हुए टिकैत, 20 साल पहले हुआ था जगबीर सिंह का मर्डर, अब कोर्ट ने दी बड़ी राहत

किसान नेता हत्याकांड: दोषमुक्त हुए टिकैत, 20 साल पहले हुआ था जगबीर सिंह का मर्डर, अब कोर्ट ने दी बड़ी राहत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

किसान नेता नरेश टिकैत को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह की हत्या के मामले में फैसला आ गया है। अदालत ने इस मामले में आरोपी नरेश टिकैत को दोषमुक्त कर दिया है।

सोमवार सुबह से ही लोगों की अदालत के फैसले पर निगाहें टिकी हुईं थीं। बता दें कि अपर सत्र न्यायालय (विशेष न्यायालय गैंगस्टर एक्ट) कोर्ट नंबर पांच के पीठासीन अधिकारी अशोक कुमार ने इस मामले की सुनवाई की। मुजफ्फरनगर में किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह की हत्या के मामले में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को दोषमुक्त कर दिया गया है। पूर्व मंत्री योगराज सिंह मामले में वादी है।

करीब 20 साल बाद आये इस फैसले को लेकर सुबह से ही कचहरी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी। वहीं, फैसले के दौरान कचहरी परिसर में भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया था। कोर्ट से बरी होने के बाद चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यह सत्य की जीत हुई है। हम निर्दोष थे और अदालत ने न्याय किया। हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि लंबी कानूनी लड़ाई चली, लेकिन हमें पूरा भरोसा था कि एक न एक दिन न्याय मिलेगा। यह अदालत के इंसाफ और हमारे विश्वास की जीत है।

READ ALSO : Jharkhand Big Breking : बीजेपी ने कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले, बाबूलाल मरांडी को झारखंड की कमान

क्या था मामला

किसान नेता जगबीर सिंह की छह सितंबर 2003 को भौराकलां थाना क्षेत्र के अलावलपुर माजरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पूर्व मंत्री एवं रालोद नेता योगराज सिंह ने मामले में अलावलपुर गांव के राजीव उर्फ बिट्टू और प्रवीण के अलावा सिसौली निवासी भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुकदमे के विचारण के दौरान प्रवीण और बिट्टू की मौत हो चुकी है। जांच में पुलिस और सीबीसीआईडी ने चौधरी नरेश टिकैत को क्लीन चिट दे दी थी। मगर, सत्र परीक्षण शुरू होने पर वादी के बयान अंतर्गत धारा 319 के तहत अदालत ने उन्हें आरोपी के रूप में तलब किया था। अब कोर्ट के इस फैसले से टिकैत को बड़ी राहत मिली है।

Related Articles