Khunti (Jharkhand) : अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस (3 जून) के उपलक्ष्य में, रविवार को झारखंड के खूंटी जिले में खेल और स्वास्थ्य का एक अनूठा संगम देखने को मिला। आवासीय हॉकी सेंटर (बालक), खूंटी एवं खेलो इंडिया हॉकी सेंटर, खूंटी के उभरते खिलाड़ियों ने ‘फिट इंडिया साइक्लिंग अभियान’ के तहत उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जगाना और उन्हें नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित करना था।
चार किलोमीटर की रैली
कार्यक्रम का आगाज़ सुबह-सुबह एक जोशपूर्ण साइकिल रैली के साथ हुआ। एसएस प्लस टू आवासीय हॉकी सेंटर (बालक) से शुरू हुई यह रैली कदमा तक लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गुजरी। इस रैली में बालक और बालिका दोनों वर्गों के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ पैडल मारे, जिससे पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य और फिटनेस का सकारात्मक संदेश फैला। खिलाड़ियों के चेहरों पर साइकिल चलाने का आनंद और स्वस्थ रहने का संकल्प साफ झलक रहा था।
स्वस्थ जीवनशैली का संकल्प
साइकिल रैली के समापन के बाद, सभी उपस्थित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने ‘फिट इंडिया शपथ’ ली। इस शपथ के माध्यम से सभी ने नियमित रूप से व्यायाम करने और एक स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया। यह शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जिसने युवाओं को अपनी सेहत को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया।
क्यों महत्वपूर्ण है यह अभियान?
इस पूरे अभियान का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाना और फिटनेस को उनकी दैनिक दिनचर्या का एक अभिन्न अंग बनाना था। प्रशिक्षकों ने इस अवसर पर साइक्लिंग के विभिन्न शारीरिक और मानसिक लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे प्रतिदिन किसी न किसी रूप में शारीरिक व्यायाम अवश्य करें, चाहे वह साइकिल चलाना हो, दौड़ना हो या कोई अन्य खेल खेलना हो।
आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का एक हिस्सा है। इस मूवमेंट का व्यापक उद्देश्य देशभर में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता को बढ़ावा देना है, ताकि एक स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण हो सके। खूंटी में आयोजित यह साइकिल रैली इसी दिशा में एक सराहनीय प्रयास था, जिसने युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के महत्व से परिचित कराया।