Home » Chakradharpur News: चक्रधरपुर रेल मंडल में मुर्गामहादेव के पास मालगाड़ी बेपटरी, रेल यातायात ठप

Chakradharpur News: चक्रधरपुर रेल मंडल में मुर्गामहादेव के पास मालगाड़ी बेपटरी, रेल यातायात ठप

by Rajeshwar Pandey
freight train derailment chakradharpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: चक्रधरपुर रेल मंडल के मुर्गामहादेव स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एक मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई। यह मालगाड़ी देवझर से क्योंझर की ओर जा रही थी, जिसमें लोहा पत्थर लदा हुआ था। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।

मालगाड़ी की एक बोगी अप लाइन की ओर झुक गई, जिससे दोनों ट्रैकों पर परिचालन ठप हो गया। पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस को मुर्गामहादेव स्टेशन के आउटर पर रोक दिया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से अधिकारी और तकनीकी टीम क्रेन के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। रेलवे की टीम बेपटरी हुई बोगी को ट्रैक पर लाने और जल्द से जल्द परिचालन बहाल करने की कोशिश में जुटी है। तब तक के लिए दोनों रेल लाइनों पर यातायात स्थगित रहेगा।

Read Also: नवनिर्मित चहारदीवारी बारिश में बही, घटिया निर्माण सामग्री का आरोप

Related Articles

Leave a Comment