नई दिल्ली: भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर ने गेट 2024 मॉक टेस्ट का लिंक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर एक्टिव हो गई है। उम्मीदवार इस टेस्ट के माध्यम से गेट के लिए अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं। गेट 2024 परीक्षा का आयोजन 3 से 11 फरवरी के बीच किया जाएगा।
इस एग्जाम के लिए 1 लाख 37 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। गेट एक इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है। इसका स्कोर आईआईटी, आईआईएम से लेकर आईआईएससी में एडमिशन के लिए वैलिड रहता है। कुछ विदेशी संस्थान भी गेट स्कोर को मान्यता देते हैं। गेट 2024 परीक्षा 3 घंटे की होगी। इसमें 65 सवाल पूछे जाएंगे जिनमें से 10 सवाल जनरल एप्टीट्यूड पर आधारित होंगे। बाकी के 55 सवाल टेक्निकल बेस्ड हैं।
3 फरवरी से शुरू हाेगी परीक्षा:
गेट 2024 परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। उम्मीदवार 3 जनवरी, 2024 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। संस्थान 21 फरवरी को गेट 2024 की आंसर की जारी करेगा। वहीं इस एग्जाम का रिजल्ट 16 मार्च, 2024 को घोषित किया जाएगा।
मॉक टेस्ट: ऐसे हों शामिल
ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं। GATE 2024 Mock Test लिंक पर क्लिक करें। अपनी ब्रांच चुनें। ‘साइन इन’ बटन पर क्लिक करें। एक इंस्ट्रक्शन विंडो खुलेगी। इसे पढ़कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। अपनी परीक्षा भाषा चुनें, और चेक बॉक्स पर क्लिक करें। जब इस टेस्ट में लिखना शुरू करना चाहें तो ‘मैं शुरू करने के लिए तैयार हूं’ बटन पर क्लिक करें। अब अपनी प्रैक्टिस शुरू करें और आंसर सबमिट करें। आपका GATE 2024 मॉक टेस्ट स्कोर आखिर में दिखाई देगा।
मॉक टेस्ट का पैटर्न
मॉक टेस्ट उन्हीं उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्होंने गेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है। मॉक टेस्ट में प्रश्न गेट कोर्स और परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते हैं। गेट मॉक टेस्ट 2024 एक्सेस करने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय बनाई गई आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी। मॉक टेस्ट के सभी प्रश्न गेट परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और मार्किंग स्कीम के आधार पर तैयार किए गए हैं।
**3 जनवरी तक डाउनलोड हो सकेंगे प्रवेश पत्र