Home » Gautam Gambhir : गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली के रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, ‘मैं किसी खिलाड़ी का भविष्य तय नहीं कर सकता’

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली के रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, ‘मैं किसी खिलाड़ी का भविष्य तय नहीं कर सकता’

by Rakesh Pandey
gambhir
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी गंवा दी और इसके साथ ही WTC फाइनल में पहुंचने का उसका सपना भी टूट गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे कंगारू टीम ने तीसरे दिन के दूसरे सत्र में हासिल कर लिया।

गौतम गंभीर का रोहित और कोहली के रिटायरमेंट पर बयान

सिडनी टेस्ट के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। जब गौतम गंभीर से दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। गंभीर ने कहा कि यह खिलाड़ी खुद तय करते हैं कि उनका भविष्य क्या होगा। अगर इनमें भूख और प्रतिबद्धता है, तो वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।”
गंभीर ने आगे कहा कि मैं हमेशा यह चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें, यदि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह उनके लिए और भारतीय क्रिकेट के लिए लाभकारी होगा।

ट्रांजिशन के बारे में जल्दी नहीं कह सकते कुछ

गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के भविष्य को लेकर बात करते हुए कहा कि ट्रांजिशन पर बात करना अभी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि पता नहीं 5 महीने बाद हम कहां होंगे। हमें ड्रेसिंग रूम को खुश रखने के लिए ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करना होगा। गंभीर ने यह भी कहा कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जून-जुलाई में होने वाली अगली टेस्ट सीरीज का ध्यान रखना होगा।

बुमराह की गैरमौजूदगी पर गंभीर का बयान

गौतम गंभीर से जब जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कहना चाहता कि बुमराह के न होने के कारण हम जीत नहीं सके। हमारे पास खुद कई मौके थे और अगर वह होते तो शायद परिणाम अलग होते। हमें यह समझना होगा कि एक अच्छी टीम को किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं होना चाहिए।” गंभीर ने इस बात को साफ किया कि भारतीय टीम के पास पांच गेंदबाज थे, लेकिन फिर भी टीम मैच नहीं जीत सकी।

ऑस्ट्रेलियाई कोच की टिप्पणी पर क्या बोले गौतम गंभीर

गौतम गंभीर से ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड की उस टिप्पणी के बारे में भी सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय खिलाड़ी पहले दिन सैम कोंस्टास को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे थे। गंभीर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक कठिन खेल है, जिसे केवल मजबूत लोग ही खेलते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसमें डराने वाली कोई बात थी।

उन्होंने यह भी कहा, “हमारे ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, जो जानते हैं कि उनके योगदान से टीम को कितना फायदा हो सकता है। यह टीम केवल हमारी या आपकी नहीं है, यह देश की टीम है, और सभी खिलाड़ी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं।”

रोहित शर्मा ने कहा- करुंगा कमबैक

सिडनी टेस्ट के दौरान ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह साफ कर दिया था कि वह अभी रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं। रोहित ने कहा था कि मैं जल्द रिटायर नहीं होने वाला हूं। इस टेस्ट से हटने का फैसला मैंने सिर्फ इसलिए लिया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा और जल्द ही कमबैक करूंगा।

रोहित ने आगे कहा कि यह रिटायरमेंट लेने का या फॉर्मेट बदलने का फैसला नहीं था। जो भी लोग इस बारे में बातें करते हैं, उनका हमारी लाइफ पर कोई असर नहीं होता। हम कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और हम खुद ही तय करेंगे कि कब रिटायरमेंट लेना है।”उन्होंने यह भी कहा कि मैंने और सेलेक्टरों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि जो खिलाड़ी वर्तमान में अच्छे फॉर्म में हैं, उन्हें खेलना चाहिए। यह निर्णय लेना थोड़ा कठिन था, लेकिन मैंने सोचा कि इनफॉर्म खिलाड़ी टीम के लिए बेहतर साबित होंगे।” रोहित शर्मा ने यह भी बताया कि उन्होंने न्यू ईयर के दौरान इस निर्णय के बारे में टीम को नहीं बताया था, क्योंकि वह चाहते थे कि इस मामले में सभी को पूरी जानकारी सिडनी टेस्ट के बाद ही दी जाए।

गौतम व रोहित के बयान के क्या हैं मायने

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के इस बयान से साफ है कि भारतीय क्रिकेट में आने वाले समय में कई बदलाव हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल यह दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी अपने खेल को लेकर प्रतिबद्ध हैं और उनकी योजनाओं में रिटायरमेंट कहीं भी नहीं है।

Read Also- Border-Gavaskar Trophy : भारत की हार से डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एंट्री, 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा

Related Articles