Home » Ghaghidih Jail Firing Accused Arrested : जेल के सामने फायरिंग कर एक कारतूस के साथ व्यक्ति के नाम की फेंकी थी पर्ची, चार आरोपी गिरफ्तार

Ghaghidih Jail Firing Accused Arrested : जेल के सामने फायरिंग कर एक कारतूस के साथ व्यक्ति के नाम की फेंकी थी पर्ची, चार आरोपी गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : परसूडीह थाना क्षेत्र स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल के सामने 22 अप्रैल को हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि घटना के दिन दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जेल के सामने फायरिंग की थी और मौके पर एक पर्ची फेंककर फरार हो गए थे। पर्ची में अभिजीत मंडल उर्फ कांडी का नाम लिखा हुआ था, जिसे लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शामिल हैं:

  1. गणेश कर्मकार – एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा, ब्लू बेल्स हाई स्कूल के पास का निवासी
  2. अविनाश कुमार – तुरियाबेड़ा निवासी
  3. सौरभ सिंह उर्फ तोड़े – परसूडीह थाना क्षेत्र के गोल पहाड़ी निवासी
  4. राजू मौर्य – कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी

गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ सिंह उर्फ तोड़े का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ सीतारामडेरा थाना में हत्या और लूट के दो मामले दर्ज हैं।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Related Articles