गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार को वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित आरा मिलों पर बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी एसके रवि के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।
Forest Department Raid : तीन जगहों पर छापेमारी, लाखों की लकड़ी और मशीनें जब्त
वन विभाग की टीम ने खुटवा ढाब, हिरणपुर और बंदरकुप्पी क्षेत्रों में संचालित अवैध आरा मिलों पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान इन स्थानों से लगभग पांच लाख रुपये की लकड़ी और दो लाख रुपये मूल्य की आरा मशीनें जब्त की गईं। इन अवैध मिलों का संचालन राजकुमार राणा (खुटवा ढाब), संतोष मांझी (हिरणपुर) और प्रकाश साव (बंदरकुप्पी) द्वारा किया जा रहा था।
Forest Department Team Giridih : टीम में शामिल अधिकारी और वनकर्मी
इस कार्रवाई में प्रभारी वनपाल सागर विश्वकर्मा, रोहित पानुरी, वनरक्षक सिकंदर पासवान, संजयकांत यादव, वीरेंद्र कुमार, सुरुचि कुमारी समेत गिरिडीह रेंज के सभी वनकर्मी शामिल थे। टीम ने सुनियोजित तरीके से तीनों स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर लकड़ी कारोबारियों को चौंका दिया।
Forest Act Violation in Giridih : कानूनी कार्रवाई जारी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जब्त सामान के आधार पर भारतीय वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से लकड़ी के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध वन कटाई और लकड़ी व्यापार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
Read Also- Jamshedpur News: साकची के बाराद्वारी में अतिक्रमण हटाया गया, बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष पर आरोप