Home » Jharkhand Ranchi Police Arrested Criminals : गिरिडीह में डकैती कांड का खुलासा, सात अपराधी गिरफ्तार, हथियार और बाइक जब्त

Jharkhand Ranchi Police Arrested Criminals : गिरिडीह में डकैती कांड का खुलासा, सात अपराधी गिरफ्तार, हथियार और बाइक जब्त

by Rakesh Pandey
giridih-police-arrested-many-accused-of-robbery-case-jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र में 1 मई को हुई डकैती की घटना के सिलसिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और डकैती में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. बिमल के निर्देश पर की गई, जिनके नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक, 1 मई की रात गांडेय थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में बाइक सवार करीब 10 अज्ञात अपराधियों ने दो घरों को निशाना बनाया था। बदमाशों ने मुन्ना मंडल और उमेश मंडल के घरों में घुसकर हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की।

डकैती की इस वारदात के बाद एसपी डॉ. बिमल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। एसडीपीओ (सदर) जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने गांडेय, जामताड़ा और दुमका जिलों के कई इलाकों में लगातार अभियान चलाया और सात आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू मंडल उर्फ हरिनन्दन (ग्राम कारीकादो, थाना सरैयाहाट, जिला दुमका), गोपाल यादव (ग्राम डुमरिया, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा), मोतिउर रहमान (ग्राम भोगतिया लोहारी, थाना गांडेय, जिला गिरिडीह), माजिद अंसारी, आसिफ अंसारी, नाजिर अंसारी (सभी थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा) और सलाउद्दीन अंसारी (ग्राम सूब्दूडीह, थाना कर्मा टांड़, जिला जामताड़ा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं और इनके विरुद्ध कई थानों में केस दर्ज हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और डकैती में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद सामानों की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये वाहन किन-किन घटनाओं में प्रयुक्त हुए हैं।

इस पूरी कार्रवाई में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के अलावा गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्साम, इंस्पेक्टर मोहम्मद कमाल खान, अवर निरीक्षक मणिलाल सिंह और रोशन कुमार शामिल थे। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ अन्य संदिग्धों की तलाश अभी जारी है और जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लिया जा सकता है।

पुलिस ने कहा है कि इलाके में डकैती व लूट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसे संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है और स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

Read Also- Ranchi ED Raids : रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, इस बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी

Related Articles