गुमला : सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सोमवार (21 अप्रैल) को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को ‘प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’ (PM Excellence Award) 2023 से सम्मानित करेंगे। यह सम्मान उन्हें प्रशासनिक सेवा में सतत उत्कृष्ट कार्य और जन-हितैषी पहल के लिए प्रदान किया जा रहा है।
लगातार दूसरी बार गुमला जिले को मिला यह सम्मान
यह खास बात है कि गुमला जिला लगातार दूसरी बार इस राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। वर्ष 2022 में भी तत्कालीन उपायुक्त को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस तरह एक बार फिर गुमला जिला राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना रहा है।
उपायुक्त ने टीम गुमला को दिया श्रेय
“यह पुरस्कार केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि गुमला जिला प्रशासन की पूरी टीम के परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। हमने मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में स्थायी सुधार के लिए काम किया है।”
हर साल मनाया जाता है सिविल सर्विस डे
भारत सरकार द्वारा हर वर्ष 21 अप्रैल को ‘सिविल सेवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देशभर के उत्कृष्ट प्रशासनिक अधिकारियों को प्रधानमंत्री द्वारा ‘PM Excellence Award’ से नवाजा जाता है। यह आयोजन सिविल सेवकों को प्रेरित करने और उनकी नवाचारों को पहचान देने के उद्देश्य से किया जाता है।
गुमला इसलिए बना मिसाल
गुमला जिला प्रशासन ने बीते वर्षों में शिक्षा में नवाचार (Smart Classrooms, Girl Child Education), पोषण मिशन में उत्कृष्टता, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, महिला स्वावलंबन के लिए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन जैसे जनोन्मुखी कार्यों से राष्ट्रीय मानकों पर खुद को स्थापित किया है।
उल्लेखनीय है कि गुमला जिले और झारखंड राज्य के लिए यह एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी का लगातार दूसरी बार पीएम एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करना, प्रशासनिक उत्कृष्टता की मिसाल है। इससे अन्य जिलों को भी प्रेरणा मिलेगी कि यदि समर्पण और टीमवर्क हो, तो हर चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है।