राष्ट्रीय डेस्क| नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब (Hage Geingob) का रविवार को निधन हो गया. 82 साल के हेज गिंगोब लंबे समय से प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे. नामीबिया के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनसुार राष्ट्रपित हेज गिंगोब ने विंडहोक स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले महीने ही जनवरी में राष्ट्रपति ने अपने कैंसर पीड़ित होने की जानकारी दी थी.
कार्यवाहक राष्ट्रपति नांगोलो एमबुम्बा ने जताया शोक
राष्ट्रपति हेज गिंगोब के निधन पर नामीबिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति नांगोलो एमबुम्बा ने शोक जताया है. सोशल मीडिया में एक पोस्ट के माध्यम उन्होंने बताया है कि गींगोब का विंडहोक के लेडी पोहाम्बा अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. नामीबिया के राष्ट्रपति दफ्तर ने बयान जारी कर कहा कि विंडहोक के लेडी पोहाम्बा अस्पताल में राष्ट्रपति हेज गिंगोब का इलाज चल रहा था, जहां उनका आज निधन हो गया.
हालांकि, राष्ट्रपति कार्यालय ने उनके निधन मौत का कारण नहीं बताया है. पिछले दिनों ही राष्ट्रपति हेज गिंगोब को कैंसर के बारे में पता चला था, जिसका वे इलाज भी करवा रहे थे।
मेडिकल टीम ने राष्ट्रपति को बचाने की पूरी कोशिश की
कार्यवाहक राष्ट्रपति ने कहा है मेडिकल टीम ने राष्ट्रपति को बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन दु:ख की बात है डॉक्टरों की टीम के प्रयासों के बावजूद राष्ट्रपति गिंगोब का निधन हो गया. नामीबिया ने एक प्रतिष्ठित सेवक, मुक्ति संघर्ष के प्रतीक, हमारे संविधान के मुख्य वास्तुकार और नामीबियाई घराने के स्तंभ को खो दिया है. उन्होंने देशवासियों से शांत और संयमित रहने का आह्वान किया है, जबकि सरकार सभी जरूरी व्यवस्थाओं, तैयारियों और अन्य प्रोटोकॉल पर ध्यान दे रही है.
Hage Geingob के कैंसर का चल रहा था इलाज
बता दें कि राष्ट्रपति कार्यालय ने पिछले महीने जनवरी में एक बयान जारी कर कहा था कि हेज गिंगोब को कैंसर है और वे अपना उपचार कराने के लिए यूएस जाएंगे. साथ ही वे अपना कार्य भी जारी रखेंगे. कुछ दिनों बाद कार्यालय ने जानकारी दी कि गिंगोब इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे और 2 फरवरी को नामीबिया लौटेंगे. गिंगोब के निधन से नामीबिया में शोक की लहर है.
हेज गिंगोब को हैं 3 बच्चे
हेज गिंगोब की पत्नी का नाम मोनिका गिंगोस है. उनके 3 बच्चे हैं. गिंगोब के कैंसर से पीड़ित होने की खबर पहली बार तब प्रकाश में आई जब वह पिछले माह नियमित चिकित्सा जांच करा रहे थे. जांच के दौरान उनके बायोप्सी में कैंसर कोशिकाओं का पता चला था.
वर्ष 2013 में हुई थी ब्रेन की सर्जरी
वर्ष 2013 में उनके ब्रेन की सर्जरी हुई थी और पिछले साल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में एऑर्टिक का ऑपरेशन कराया था. मृत्यु से पहले उनका विंडहोक स्थित लेडी पोहाम्बा अस्पताल अस्पताल में इलाज चल रहा था.
READ ALSO: कभी गरीब के घर भी आइए… और सुरक्षा घेरा तोड़ मजदूर के घर पहुंच गये राहुल