Home » क्या हार्दिक पांड्या का नताशा से हो गया तलाक, क्यों हटाया सरनेम, किन कारणों से वायरल हो रही खबरें

क्या हार्दिक पांड्या का नताशा से हो गया तलाक, क्यों हटाया सरनेम, किन कारणों से वायरल हो रही खबरें

by Rakesh Pandey
Hardik Pandya-Natasa Stankovic
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
नई दिल्ली : Hardik Pandya-Natasa Stankovic:टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लगातार वह किसी न किसी कारण से चर्चा में हैं। ट्रोल किए जा रहे हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप में चोट के कारण टीम को बीच में छोड़ने को लेकर ट्रोल किया गया। फिर गुजरात टाइटंस की टीम और कप्तानी को छोड़ने को लेकर ट्रोल किया गया। उनकी लॉयल्टी पर सवाल खड़े किए गए। एक बार फिर वह चर्चा में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच के बीच अलगाव की खबरें वायरल हो रही हैं।

Hardik Pandya-Natasa Stankovic: क्या हार्दिक की पत्नी ने 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली?

हार्दिक पांड्या को लेकर सोशल मीडिया पर नयी खबर चल रही है। खबर आ रही है, कि हार्दिक पांड्या ने पत्नी नताशा स्टेनकोविच तलाक ले लिया है। यह खबर तब से वायरल हो रही जबसे हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविच ने अपना पांड्या सरनेम हटा लिया है। हालांकि दोनों ने इस बात कोई पुष्टि की नहीं है। ना इस अफवाह पर विराम लगाया है। इससे दोनों के बीच तलाक की अटकलें तेज हो गयी हैं। सोशल मीडिया के कई रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक की वाइफ ने हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली है।

Hardik Pandya-Natasa Stankovic: तलाक की अटकलें क्यों हो रहीं तेज

हार्दिक और नताशा के बीच तलाक की अटकलों को बल मिलने का एक कारण यह भी चर्चा में है कि नताशा स्टेनकोविच आईपीएल के एक भी मैच में हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करती नहीं दिखी। जिसके बाद से यह खबर तेज हो रही है कि दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई हैं। तलाक को लेकर वायरल खबरों के बीच नताशा पहली बार मीडिया से मुंबई में रूबरू हुई। लेकिन तलाक की अफवाह पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। हालांकि वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव है और जिम की तस्वीरें और सेल्फी पोस्ट कर रही हैं। रविवार को नताशा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर प्रशु ईशु की तस्वीर पोस्ट की है।

Hardik Pandya-Natasa Stankovic: 2020 में हुई थी नताशा और हार्दिक की शादी

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच की शादी 31 मई, 2020 को हुई थी। उसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य जन्म हुआ। राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया था। हार्दिक पांड्या और नताशा की मुलाकात जनवरी 2020 में दुबई में हुई थी। हार्दिक को उनके करियर के बुरे फेज में नताशा ने सपोर्ट किया था। नताशा स्टेनकोविच का जन्म 1992 में हुआ है। नताशा बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से फेमस हुई थी।

Hardik Pandya-Natasa Stankovic: ट्रोल किए जाते रहे हैं हार्दिक पांड्या

दोनों के बीच तलाक की खबरों से पहले हार्दिक पांड्या कई कारणों से ट्रोल किए जाते रहे हैं। बता दें 2022 में गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या ने डेब्यू सीजन में आईपीएल जितवाया था। वहीं 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल में पहुंची थी। इसके बाद इस बार 2024 के आइपीएल में हार्दिक पांड्या को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया। उन्हें रोहित शर्मा की जगह कप्तान की कमान सौंपी गयी। मुंबई की लगातार हार के कारण उनके कप्तानी पर कई सवाल खड़े गये। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।

Read Also-Hardik Pandya Captain Mumbai Indians: रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या काे मुंबई इंडियंस ने बनाया कप्तान

Related Articles