हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार दोपहर रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित इचाक के सल्फरनी पेट्रोल पंप पर एक बड़ा आपराधिक वारदात सामने आया है। पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आतंक और आक्रोश का माहौल है।
बैग में कैश लेकर निकलते ही किया हमला
जानकारी के अनुसार, पंप मैनेजर शंकर रविदास पेट्रोल पंप से कैश बैग लेकर बाहर निकल रहे थे। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद वह सड़क पर गिर पड़े, और लुटेरे बैग लेकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, तलाश रही सुराग
घटना की सूचना मिलते ही इचाक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि: “घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधी कानून की गिरफ्त में होंगे।”
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस दिनदहाड़े हुई हत्या और लूट की घटना से स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में भय और आक्रोश व्याप्त है। लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कैश ट्रांजैक्शन के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं थी? अपराधियों को पहले से कैसे पता था कि पैसे लेकर निकल रहे हैं? साथ यह कहा जा रहा है कि यह घटना एक बार फिर क्षेत्रीय सुरक्षा तंत्र की पोल खोलती नजर आ रही है।